महाकुंभ में रचा चोरी का प्लान, 2 किलो चांदी और 35 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार

IMG 0463IMG 0463

किशनगंज में बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के तीन लोगों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीनों युवक पहले प्रयागराज गए थे। यहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और इसके बाद चोरी करने निकल गए। पहले उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद किशनगंज पहुंचकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

तीनों आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के मुताबिक तीनों आरोपी बंगाल के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान बप्पी सिंह, अमित बाल्मीकि और नेपाल कर्मकार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 2 किलो 418 ग्राम चांदी, 35.52 ग्राम सोना, चार मोबाइल फोन, एक पल्सर बाइक, 1 लाख 28 हजार नकदी बरामद की है।

चोरी की घटना 25 जनवरी की रात हुई थी। किशनगंज पुलिस ने चोरी की घटना के बाद महज छह दिन के अंदर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने टाऊन थाना क्षेत्र में रेलवे गोदाम के पास बंद पड़े घर में बड़ी चोरी की थी।

पुलिस ने किया विशेष जांच टीम का गठन

चोरी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम में एसडीपीओ गौतम कुमार, थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, अंकित सिंह, इरफान, रवि रंजन शामिल थे। जांच टीम ने फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाए और आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पहले प्रयागराज कुंभ में स्नान किया, उसके बाद चोरी की योजना बनाई। तीनों चोर पहले अलीगढ़ गए, लेकिन वहां सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद ट्रेन से किशनगंज पहुंचे और संवेदक के घर पर चोरी की।

whatsapp