सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के संवाद कक्ष में योजना एवं विकास विभाग का प्रतिवेदन, मंत्री बिजेन्द्र यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

2025 1image 17 48 590308369yadav

पटनाः सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के संवाद कक्ष में योजना एवं विकास विभाग की ओर से मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान विभाग के प्रधान सचिव के.सेंथिल कुमार भी मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में योजना एवं विकास विभाग अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।

योजना एवं विकास विभाग अंतर्गत निम्नलिखित महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं:-

1- राज्य की वार्षिक स्कीम का सूत्रण, उद्व्यय का जन्म अनुश्रवण।

2-लोक वित्त समिति के माध्यम से राज्य के सभी विभागों के परियोजनाओं की स्वीकृति एवं अनुश्रवण।

3-राज्य की वार्षिक स्कीम की समीक्षा एवं व्यय का अनुश्रवण।

4-केन्द्र सरकार की नीति आयोग के साथ समन्वय संबंधी कार्य।

5-योजना संबंधी आंकड़ों का संग्रहण एवं प्रकाशन।

6-राज्य सरकार के 7- निश्चय के तहत “आर्थिक हल, युवाओं को बल के अंतर्गत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण।

7- मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना का कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण।

8-संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना का कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण।

9-पंचायत सरकार भवन निर्माण योजना।

10- कब्रिस्तान घेराबंदी योजना।

11- मंदिर चहारदिवारी निर्माण योजना।

12- ई-किसान भवन निर्माण योजना।

13- महादलित विकास मिशन से संबंधित सामुदायिक भवन-सह-वर्कशेड का निर्माण।

14- सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम।

15- आकांक्षी जिला कार्यक्रम।

16- आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम।

17- वर्षापात से संबंधित आँकड़ो का संग्रहण एवं विश्लेषण।

18- जन्म-मृत्यु का निबंधन।

19- राज्य आय से संबंधित आंकड़ों का संग्रहण एवं राज्य आय का निर्धारण।

20- विभिन्न फसलों के लिए फसल कटनी प्रयोग का आयोजन एवं उपज दर का निर्धारण।

21- आर्थिक गणना, लघु सिंचाई गणना एवं अन्य राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के तहत विभिन्न आंकड़ों का संग्रहण एवं विश्लेषण।

22- योजनाओं के सर्वेक्षण, मूल्यांकन इत्यादि के लिए विशेषज्ञ व्यक्तियों एवं संस्थाओं की पहचान तथा उन्हें कार्य आवंटन।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.