विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं IIT के तत्वावधान में 26-27 दिसंबर को पटना तारामंडल में नियोजन अभियान

IMG 8462

विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग एवं आईआईटी, पटना के संयुक्त तत्वावधान में 26-27 दिसंबर, 2024 को पटना तारामंडल में छात्र-छात्राओं हेतु नियोजन अभियान (Placement Drive) का आयोजन किया गया है।

प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनी एफ्फट्रॉनिक्स सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड डिप्लोमा प्राप्त उपयुक्त छात्र-छात्राओं का चयन कर रही है। 26 दिसंबर को वर्ष 2023 एवं 2024 में उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं की चयन प्रक्रिया संचालित की गई, जिसमें उनसे पीपीटी प्रस्तुत करने को कहा गया। उनकी परीक्षा हुई, तकनीकी साक्षात्कार हुआए कंपनी के मानव संसाधन विभाग द्वारा साक्षात्कार लिया गया, चिकित्सकीय जांच हुई।

तत्पश्चात चयनित छात्र-छात्रा को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया। चयनित छात्र-छात्राओं को विभाग की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।