होली पर घर लौटने की चाहत रखने वाले यात्रियों के लिए बिहार आने वाली ट्रेनों में टिकट पाना किसी जंग से कम नहीं है। तत्काल टिकट चंद सेकंड में फुल (Tatkal Ticket Sold Out in Seconds) हो जा रहा है, जिससे यात्री दलालों के जरिए 4-5 गुना ज्यादा कीमत पर टिकट खरीदने को मजबूर हैं। नई दिल्ली से बिहार आने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों (Delhi to Bihar Trains) में लंबी वेटिंग चल रही है, जबकि फ्लाइट किराया भी दो से तीन गुना बढ़ चुका है।
यात्रियों की इस परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर बिहार के लिए 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) को चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें राजेंद्र नगर, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर और सहरसा (Patna, Gaya, Muzaffarpur, Saharsa) से दिल्ली और आनंद विहार के लिए संचालित होंगी। इन ट्रेनों की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसलिए यात्री जल्दी टिकट बुक कर अपनी यात्रा सुनिश्चित कर सकते हैं।
होली पर स्पेशल ट्रेनें: जल्द बुक करें टिकट!
राजेंद्र नगर – नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
- 01 मार्च – 31 मार्च (गुरुवार छोड़कर सप्ताह के 6 दिन)
- ट्रेन नंबर: 02393 (राजेंद्र नगर – नई दिल्ली)
- 02 मार्च – 01 अप्रैल (शुक्रवार छोड़कर सप्ताह के 6 दिन)
- ट्रेन नंबर: 02394 (नई दिल्ली – राजेंद्र नगर)
दानापुर – आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
- 02 मार्च – 30 मार्च (हर रविवार)
- ट्रेन नंबर: 03257 (दानापुर – आनंद विहार)
- 03 मार्च – 31 मार्च (हर सोमवार)
- ट्रेन नंबर: 03258 (आनंद विहार – दानापुर)
गया – आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
- 02 मार्च – 30 मार्च (हर रविवार)
- ट्रेन नंबर: 02397 (गया – आनंद विहार)
- 03 मार्च – 31 मार्च (हर सोमवार)
- ट्रेन नंबर: 02398 (आनंद विहार – गया)