भागलपुर। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के गार्डन में गुरुवार को ड्रैगन फ्रूट की चार प्रजातियों का पौधा लगाया गया। इस प्रजाति के पौधे अपने रंग एवं पोषक तत्वों के कारण अपनी विशिष्ट पहचान रखते हैं। ड्रैगन फ्रूट के ये पौधे बारामती महाराष्ट्र, अंडमान निकोबार और लुधियाना से मंगाया गया है। पौधरोपण के मौके पर बीएयू के निदेशक अनुसंधान डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. एस. एन. राय, डॉ. फिजा अहमद, डॉ. विकास चंद्र आदि की मौजूदगी रही।