Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक को तोड़ किया जाएगा सीधा

ByKumar Aditya

अप्रैल 6, 2025
Bhagalpur junction jpeg

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही कई तरह की विशेष सुविधाएं मिलने वाली हैं। इसे लेकर शनिवार को मालदा से आए रेलवे के अधिकारियों ने जायजा लिया है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2, 3, 5 और 6 की लंबाई कम है। इस कारण बड़ी ट्रेनों को प्लेटफॉर्म-1 व 4 पर लिया जाता है। विंडो ट्रेलिंग करते हुए मालदा से पांच सदस्यीय टीम शनिवार दोपहर भागलपुर पहुंची।

टीम सबसे पहले रेलवे कॉलोनी के पास नए पैनल के आसपास गई। जहां यार्ड रिमॉडलिंग के लिए जगह देखी फिर स्टेशन तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। टीम के पास स्टेशन की ड्राइंग व नक्शा भी था। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर एक को लोहिया पुल के पास से तोड़कर सीधा किया जाएगा। अभी यहां ट्रैक सीधा आकर मुड़ा हुआ है। प्लेटफॉर्म को तोड़कर पीछे की तरफ थोड़ा शिफ्ट किया जाएगा। आगे जो जगह मिलेगी, उससे ट्रैक को सीधाकर पुरानी सिकलाइन से गुजारकर मेन ट्रैक पर लाया जाएगा। इसी प्रकार दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म को चौड़ा करने की जगह मिल जाएगी। प्लेटफॉर्म को चौड़ा करने के बाद एफओबी को भी चौड़ा किया जा सकेगा। टीम में सीनियर डीईएन (सी) नीरज वर्मा, सीनियर डीओएम अमरेंद्र कुमार मौर्या, सीनियर डीईई (जी) चंद्र कुमार पटेल, सीनियर डीएसटीई आदित्य अम्बर व सीनियर डीईई (टीआरडी) मो. खुर्शीद अहमद आदि रहे।

एक नबंर प्लेटफॉर्म को तोड़ किया जाएगा सीधा

गौरतलब है कि प्लेटफॉर्म 2 और तीन के एफओबी की सीढ़ियां भी कम चौड़ी हैं। यात्रियों को आने-जाने के लिए धक्का-मुक्की तक करनी होती है। कुछ यात्री बचने के लिए रेलवे ट्रैक का सहारा लेते हैं। यात्रियों की इस समस्या को दूर करने के लिए दो बार सर्वे कराया गया। पूर्व में तैनात रह चुके अधिकारी व कर्मचारियों से विचार-विमर्श किया गया। सर्वे की बातों को उनके साथ भी साझा की गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *