बिहार की राजनीति में सीधे मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर सुर्खियां बटोरने वाली ‘मास्क गर्ल’ आपको याद है ना? जी हां, वही जो रातों-रात बिहार की भावी मुख्यमंत्री बनने की विज्ञापन के साथ पूरे बिहार में पोस्टर गर्ल बनी थी. अब एक बार फिर पुष्पम प्रिया चर्चा में है. हम 2019 में बिहार की राजनीति में एंट्री करने वाली द प्लूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी की बात कर रहे हैं.
2025 में पुष्पम नया अंदाज: 2020 में चुनाव हारने के बाद पुष्पम प्रिया चौधरी ने कसम खाई थी कि जबतक नीतीश कुमार को गद्दी से हटा नहीं दूंगी तब तक अपने चेहरे से मास्क नहीं हटाऊंगी. लेकिन, साल 2025 में पुष्पम ने कुछ नया किया है. नए साल के मौके पर पुष्मप प्रिया ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में पुष्पम प्रिया ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर में वो बिना मास्क के नजर आ रही है.
पुष्पम ने पीले रंग की पगड़ी पहनीं: इस तस्वीर को X हैंडल पर शेयर करते हुए पुष्पम प्रिया ने सिर्फ इतना ही लिखा 2025 की शुभ बेला आई. जिसमें वह किसी दक्षिण भारतीय मंदिर के सामने खड़ी है और चेहरे पर मास्क नहीं है. लेकिन, माथे पर पीले रंग की पगड़ी पहन रखी है. जैसे ही पुष्पम प्रिया चौधरी ने यह फोटो अपने सोशल मीडिया पर डाला उसके बाद यह वायरल होने लगा है.
यूजर कह रहे है ‘दीदी ने मास्क उतार दिया’: पुष्पम प्रिया ने अपने चेहरे से अचानक मास्क क्यों हटा लिया. इसके बारे में उन्होंने फिलहाल कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन यूजर अलग-अलग तरीके से इस फोटो पर कमेंट करने लगे. एक यूजर आशुतोष कुमार सिंह 9852 ने लिखा है ‘सम्राट चौधरी की पगड़ी प्रतिज्ञा तो फ्लॉप साबित हो गया. पुष्पम प्रिया जी आपका भी कोई मास्क प्रतिज्ञा है क्या? क्यों ये सब फालतू में लगाए रहते हैं ये मास्क का अलग दौर आया था जो अभी समाप्त है तो ये डर क्यों फैलाए हुए है. प्रतिनिधत्व करना पहले अच्छे से सिख जाइए उसके बाद राजनीति में कदम रखिएगा…..’