बिहार के खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी, 22 जून तक इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन
बिहार में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार लगातार काम कर रही है. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया था कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ. जिसको लेकर कला संस्कृति और युवा विभाग की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई थी।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 19 मई को खेल नियुक्ति पोर्टल को लॉन्च किया था. जिसके बाद से बिहार के खिलाड़ियों की उम्मीद जग गई कि बिहार में नौकरी मिल जाएगी. अब उस दिशा में कोशिश होती दिख रहा है।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तरफ से बिहार के रहने वाले खिलाड़ी, जो किसी राज्य में मेडल जीते हैं तो नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. बिहार के लिए किए गए वादे को पूरा करने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण 22 जून तक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अधिकारी वेबसाइट के जरिए आवेदन करने के लिए ओपन किया गया है।
खेल डीजी ने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बीएसएसए के विभिन्न पदों पर खेल कोटा से भर्ती लिया जाएगा. जो लोग बिहार के खिलाड़ी हैं और मेडल प्राप्त किए हैं, वह 22 जून तक आवेदन करेंगे. उसके बाद फिर उनके दिए गए जानकारी की जांच की जाएगी।
ओलंपिक गेम्स कॉमनवेल्थ गेम्स एशियन गेम्स में शामिल हुए खिलाड़ियों को वरीयता दी जाएगी. इस वैकेंसी के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है और रजिस्ट्रेशन के लिए बीएसएसए के अधिकारी वेबसाइट http://onlien.bih.nic.in/gadrec पर भी विजिट कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि एक पद के लिए एक खिलाड़ी के द्वारा एक आवेदन मान्य होगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.