Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

होली के दौरान डीजे और अश्लील गाने बजाने पर जाएंगे जेल

ByKumar Aditya

मार्च 10, 2025
images 3 2

भागलपुर : बिहपुर रेल थाना के संयोजन में होली को लेकर स्टेशन गोलंबर परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें थानाध्यक्ष सुदामा पासवान समेत आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश मीणा और बिहपुर लोकल थाना के एसआई अशोक कुमार ने कहा कि डीजे नहीं बजेगा। फूहड़ और अश्लील गाना बजाने वाले अब जेल जाने को भी तैयार रहें। होली का त्योहार शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने की।

नवगछिया रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातारण में संपन्न कराने के लिए गोपालपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। थानाध्यक्ष ने कहा कि होली में हुडदंग करने वालों की जमकर खबर ली जाएगी।

पीरपैंती रंग और मिलन के पर्व होली को लेकर रविवार को प्रखंड के तीन महत्वपूर्ण थानों में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने की। बैठक में बीडीओ अभिमन्यु कुमार, एसडीपीओ कहलगांव टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता भी मौजूद थे। जबकि ईशीपुर-बाराहाट थाना में अध्यक्षता थानाध्यक्ष चंदन कुमार और बाखरपुर थाना में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने अध्यक्षता की। बैठक में तीनों थाना में उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन से अपनी-अपनी समस्याएं रखी। प्रशासन ने लोगों को पूर्ण आश्वस्त किया और निर्देश दिया कि पर्व को दिए गए गाइडलाइन के अनुसार ही मनाना है। डीजे और अश्लील गाना बजाने पर जेल जाना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *