कानपुर : शिवराजपुर के मुंढेरी रेलवे क्रासिंग के पास रविवार रात कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश नाकाम हो गई। एक कुकिंग सिलेंडर रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया। 70-80 किमी की स्पीड में आई ट्रेन सिलेंडर से जा टकराई। जिसके बाद सिलेंडर उछलकर दूर जा गिरा। इसी दौरान धमाका भी हुआ। चालक ने ट्रेन रोक दी।
सूचना प्रसारित होने के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नरेट सक्रिय हो गई। छह थानों की फोर्स एसीपी बिल्हौर व घाटमपुर के साथ बिल्हौर स्टेशन और शिवराजपुर मुंढेरी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो थोड़ी देर बाद ही भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर बरामद हो गया।
https://x.com/SuhailKhanLive/status/1832874318142808189?s=19
उसके पास एक पेट्रोल की बोतल और एक झोले में माचिस मिली। रविवार रात 825 बजे कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) ने जैसे ही मुंढेरी क्रॉसिंग को पार किया तभी एलपीजी सिलेंडर ट्रेन से टकरा गया। तेज आवाज आने पर लोको पायलेट राज किशोर ने ट्रेन रोक दी। लगभग 22 मिनट तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही।
ट्रेन से टकराने के दौरान सिलेंडर फटा नहीं
गुजर रही ट्रेन के ड्राइवर को पटरी पर रखा सिलेंडर दिखा. इसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, लेकिन रफ्तार होने की वजह से ट्रेन का इंजन सिलेंडर से टकरा गया. इसके बाद सिलेंडर उछलकर दूर गिरा. ट्रेन से टकराने के दौरान सिलेंडर फटा नहीं, नहीं तो रेल की पटरी धमाके से उखड़ जाती और इंजन सहित बोगियां पटरी से उतर जाती. इससे नुकसान होता.
त्योहार के मौसम में रहती है ट्रेन में भीड़
त्योहार के मौसम में ट्रेन में भीड़ रहती है. इस वजह से ऐसी घटना ने रेलवे की टेंशन बढ़ा दी है. हादसे के दौरान ट्रेन एक घंटे तक रोक दी गई. ट्रेन में बैठे सभी यात्री दहशत में आ गए. मौके अपर रेलवे के अधिकारियों सहित पुलिस और जीआरपी के अधिकारी फौरन पहुंचे. आतंकी साजिश के एंगल से जांच चल रही है. मौके पर फोरेंसिक टीमें और डॉग स्क्वायड भी पहुंचे.