PM मोदी के रोड शो में नीतीश ने थामा कमल, बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा हुई तेज, सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पटना में रोड शो किया। राजधानी पटना के लोगों ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। पटना के भट्टाचार्या मोड़ से शुरू हुआ रोड शो पीरमुहानी, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी, बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन के पास पहुंचा जहां रोड शो का समापन हुआ। इस दौरान भगवा रंग की गाड़ी में पीएम मोदी ने रोड शो किया। पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने हाथ में बीजेपी का चुनाव चिन्ह लिए नजर आए। जिसे लेकर बिहार की सियासत में इस बात की चर्चा तेज हो गयी है।
सोशल मीडिया पर भी लोग लिख रहे हैं कि एक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष दूसरी पार्टी का सिंबल हाथ में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। क्या दूसरी पार्टी के लोग ऐसा करेंगे जैसा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के रोड शो के दौरान हाथ में कमल थाम लिया। कमल बीजेपी का चुनाव चिन्ह है। नीतीश कुमार के हाथ में तीर छाप का सिंबल होना चाहिए था लेकिन उन्होंने कमल को थाम लिया। अब इस बात की चर्चा सियासी गलियारों में भी होनी शुरू हो गयी है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार की शाम पटना में करीब 55 मिनट तक रोड शो किया। जिसकी शुरुआत पटना के भट्टाचार्या मोड़ से हुई। जिसके बाद पीएम मोदी का रथ पीरमुहानी, बुद्ध मूर्ति, कदमकुआं होते हुए उद्योग भवन तक गया। इस दौरान पीएम मोदी लोगों का अभिवादन करते दिखे।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पटना में पहली बार रोड शो की। प्रधानमंत्री मोदी पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की। तय समय पर पीएम मोदी का काफिला भट्टाचार्या रोड पहुंचा, जहां से वे अपनी गाड़ी छोड़कर बीजेपी के रथ पर सवार हो गये। रथ पर उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, और पटना साहिब के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे।
पटना में जिस रूट से पीएम का रोड शो गुजरा वहां लोगों की भारी भीड़ मौजूद थी। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ में इस दौरान बीजेपी का चुनाव चिन्ह था जिसे वो लोगों को दिखा रहे थे। इसे देखकर लोग भी हैरान थे कि तीर की जगह मुख्यमंत्री कमल दिखा रहे है। अब इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर होनी शुरू हो गयी है। वही सियासी गलियारों में भी इसकी चर्चा हो रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.