PM मोदी ने लोजपा(रा) के सांसदों से की मुलाकात

FB IMG 1719593184742

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसदों से मुलाकात की। वहीं, प्रधानमंत्री से मिलने के बाद लोजपा(रा) अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर साझा की है।

“ये हम सभी सांसदों के लिए गर्व और सौभाग्य की बात”
चिराग पासवान ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘‘आज संसद भवन के प्रधानमंत्री कार्यालय में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय Narendra Modi जी ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के माननीय सांसदों को मुलाकात हेतु आमंत्रित किया।” चिराग पासवान ने आगे लिखा, ” ये हम सभी सांसदों के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है, जब प्रधानमंत्री जी ने सबों की शिक्षा और राजनीतिक अनुभव को जानने में दिलचस्पी दिखाई। प्रधानमंत्री जी का स्नेह और मार्गदर्शन के लिए पार्टी के सभी नवनिर्वाचित माननीय सांसदों की ओर से आभार प्रकट करता हूं। प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में हम सब “विकसित भारत और सशक्त भारत” के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।”

बता दें कि संसद का सत्र शुरु होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी लगातार गठबंधन सहयोगियों के सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले, गुरूवार को उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) के सांसदों से मोदी की मुलाकात की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts