Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में खुलेगा पीएम दिव्याशा केंद्र, मांगी जमीन

ByKumar Aditya

जनवरी 25, 2025
images 78

भागलपुर। भारत सरकार का उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) ने भागलपुर में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र (पीएमडीके) खोलने के लिए 2000 वर्गफीट जमीन उपलब्ध कराने को कहा है। इसको लेकर एलिम्को कानपुर के प्रबंधक ने डीएम को पत्र दिया है।

दिव्यांगों के कल्याण की इस योजना को देखते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग के सहायक निदेशक ने अपर समाहर्ता राजस्व से भूमि चिह्नित कर मौजा, खाता, खेसरा, रकबा किस्म के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए पत्राचार किया है। अभी बिहार में सिर्फ पटना में यह केंद्र है। सहायक निदेशक अगम श्रीवास्तव ने बताया कि एलिम्को भागलपुर में स्टोर हाउस जैसा स्थल बनाना चाह रही है। कानपुर स्थित फैक्ट्री से उपकरण तैयार कर एलिम्को भागलपुर में स्टोर हाउस को उपलब्ध कराएगी। यहां से दिव्यांग चेकअप के बाद उपकरण प्राप्त कर सकते हैं। अपर समाहर्ता राजस्व महेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि केंद्र निर्माण के लिए शहर और यहां से सटे अंचल के सीओ को पत्र दिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *