‘पीएम ने देश को महंगाई, बेरोजगारी और जुमलेबाजी दी’, मोदी के जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया

GridArt 20240416 163353471

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के गया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से बिहार के लोगों को 90 के दशक के जंगलराज की याद दिलाई. प्रधानमंत्री के बयान पर तेजस्वी यादव ने उनपर निशाना साधा है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास इसके सिवा बोलने के लिए कुछ भी नहीं है।

PM पर निशाना : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से चुनावी सभा में राजद शासन काल का जिक्र किया. प्रधानमंत्री के बयान का तेजस्वी यादव ने आज खुलकर जवाब दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री काम नहीं कर रहे हैं, तो हमको गाली देंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि काम किए होते तो काम के बारे में बताए होते. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए उन्होंने क्या किया? न बिहार को विशेष पैकेज दिया, ना विशेष दर्जा दिया. पिछले बार मोतिहारी गए थे वहां उन्होंने कहा कि चीनी मिल चालू करेंगे? लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।

‘नीतीश को मंच पर जाने से बीजेपी ने रोका’ : प्रधानमंत्री के मंच से नीतीश कुमार के गायब होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें जो जानकारी मिली है कि भारतीय जनता पार्टी ने उनको मंच पर आने से रोका है. बीजेपी ने कहा है कि आप मंच शेयर ना करें. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीधे तौर पर मैं यही चाहता हूं कि हमारे अभिभावक हैं, गार्जियन हैं. जहां रहे अच्छे से रहें और स्वस्थ रहें।

बेरोजगारी और महंगाई पर क्या कहा? : महंगाई और बेरोजगारी के मामले पर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बेरोजगारी दिया है, महंगाई दिया है और जुमलेबाजी दिया है. इसके सिवा देश के लोगों को कुछ नहीं मिला. देश की जनता अब यह जान चुकी है।

”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगर कुछ दिया है तो सिर्फ महंगाई देश की जनता को दिया है. बेरोजगारी युवाओं को दिया है और जुमलेबाजी दी है. अभी भी पीएम मोदी मुद्दे की बात नहीं करते हैं, सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं. यह जनता जानती है और इस बार जनता उनके इस जुमलेबाज़ियों का जवाब भी देने का काम करेगी.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.