Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘मुद्दे से भटक गए हैं PM, आधे घंटे के भाषण में मेरे परिवार पर बोलने के सिवा कुछ नहीं मिला?’- मीसा भारती

GridArt 20240416 154652088

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में चुनावी सभा को संबोधित किया. गया और पूर्णिया के चुनावी सभा में पीएम मोदी के निशाने पर एक बार फिर से लालू यादव का परिवार रहा. प्रधानमंत्री के भाषण पर लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम परिवारवाद पर बोलना छोड़कर रोजगार और गरीबों की बात कब करेंगे।

‘रोजगार पर बात क्यों नहीं करते पीएम?’: मीसा भारती ने कहा कि उन्होंने अपने आधे घंटे के भाषण में सिर्फ मेरे परिवार के बारे में ही चर्चा की. वो देश में बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती गरीबी, किसानों की समस्या पर बात क्यों नहीं करते हैं. मीसा भारती ने कहा कि उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. हर बार बिहार आते हैं, और एक ही बात बोल कर चले जाते हैं।

नीतीश के बहाने बीजेपी पर निशाना: वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा नहीं करने पर मीसा भारती ने कहा कि यह तो वही बताएंगे, लेकिन मुझे लग रहा है कि पिछली बार उन्होंने 4O0 पार की जगह 4000 पार कह दिया था. नीतीश कुमार को इसलिए माफी मांगनी पड़ी थी. प्रधानमंत्री को लग रहा होगा कि फिर से वह इसी तरह की गलती ना कर दें, इसलिए उन्हें मंच पर नहीं बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं भी सोच रही थी कि एनडीए 4000 सीट कहां से जीतेगा।

पूरी भाषण सुनने के बाद देंगी प्रतिक्रिया: हालांकि मीसा भारती से पीएम के दौरे को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्हें पीएम के बिहार आगमन की जानकारी नहीं थी. जिसके बाद पत्रकारों ने उन्हें बताया कि पीएम मोदी ने लालू परिवार पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर आरोप लगाया है. तब उन्होंने कहा कि अपने आधे घंटे के भाषण में उन्हें मुद्दे की बात नहीं मिली. उन्होंने कहा कि अभी वह बाहर से आई हैं, पहले पीएम मोदी का पूरा भाषण सुनेंगी और फिर अपनी प्रतिक्रिया देंगी।

“पूरे आधा घंटा के भाषण में उन्हें सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचार का ही मुद्दा मिला. कभी पीएम रोजगार, गरीबी और किसानों की परेशानी की बात क्यों नहीं करते हैं. नीतीश कुमार क्यों मंच साझा नहीं कर रहे, ये तो मुझे नहीं पता है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने 400 सीट की जगह 4000 सीट बोल दिया था. इस वजह से उन्हें डर है कि फिर कुछ गड़बड़ ना कर दें. मैं भी सोच में पड़ गई थी कि एनडीए को 4000 सीट कहां से आ पाएगा.”- मीसा भारती, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading