PM मोदी ने पूछा रोहित से स्लो मोशन वॉक को लेकर सवाल, हिटमैन ने जवाब में कही ये बात, देखें Video
टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद स्वदेश वापस लौट आई है। बारबाडोस में हरिकेन की वजह से टीम इंडिया को भारत आने में देरी हो गई थी। भारत आने के बाद टीम इंडिया ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान PM ने रोहित शर्म से उनके वर्ल्ड कप उठाने से पहले डांस को लेकर सवाल किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने रोहित से पूछा सवाल
इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रोहित शर्मा से उनकी स्लो मोशन वॉक को लेकर सवाल किया था। उन्होंने रोहित शर्मा से पूछा कि ये किसने करने को कहा था? क्या ये चहल का आईडिया था। इस पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने काफी समय के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। ये हमारे लिए बहुत बड़ा बड़ा पल था’। स्लो मोशन वॉक को लेकर उन्होंने हंसते हुए कहा, ये आईडिया चहल और कुलदीप का था।
Our World T20 🏏 Champions enthralled everyone with their outstanding performances. Had a wonderful conversation with them. Do watch! https://t.co/1UPGbCmx6F
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था एक और सवाल
इससे पहले एक और सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी रोहित शर्मा से पिच की मिट्टी खाने को लेकर सवाल कर रहे थे। बता दें कि टी20 विश्व कप का फाइनल जीतने का बाद रोहित शर्मा बारबाडोस के पिच की मिट्टी खाते हुए नजर आए थे।
17 साल बाद भारत ने जीता है टी20 वर्ल्ड कप
टीम इंडिया 2007 में पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप जीता था। तब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। इसके बाद टीम इंडिया कई बार खिताब के करीब आई थी, लेकिन वो टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए थे। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.