राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ का टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री कर मजाक उड़ाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनखड़ को फोन कर उनसे बात की है.
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज राज्यसभा चेयरमैन विपक्षी सांसदों की एक हरकत पर आहत हो गए। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को सीधे संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा है। आपके एक बड़े नेता एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे। दरअसल, जब संसद के मकर द्वार के बाहर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा चेयरमैन की मिमिक्री कर रहे थे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी उसका वीडियो बना रहे थे।
कुछ तो सीमा होती होगी?
धनखड़ ने कहा कि गिरावट की कोई हद नहीं है। गिरावट की कोई हद नहीं है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि आपके एक बड़े नेता, एक सांसद से असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे। आपसे भी बहुत बड़े नेता हैं वो। उन्होंने कहा कि मैं तो यही कह सकता हूं कि सद्बुद्धि आए। कुछ तो सीमा होती होगी। कुछ जगह तो बख्शो।
धनखड़ ने कहा कि राज्यसभा सभापति का कार्यालय और स्पीकर का ऑफिस अलग होता है। राजनीतिक दल आपसे में बात करते हैं। चेयरमैन की मिमिक्री की जा रही है। स्पीकर की मिमिक्री की जा रही है। कितना शर्मनाक है। कितना खराब है।