प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में श्रद्धालुओं के अनुभव और विभिन्न सुविधाओं को और बेहतर बनाने के तरीकों का जायजा लिया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में यह ट्रस्ट विश्व विख्यात सोमनाथ मंदिर का कामकाज संभालता है। प्रधानमंत्री मोदी इस ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। इसमें बताया गया है कि यह बैठक रविवार रात को राजभवन में हुई और प्रधानमंत्री ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “गांधीनगर में श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता की। हमने तीर्थयात्रियों के अनुभव को सुखद बनाने तथा विभिन्न सुविधाओं को और बेहतर बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया।”
इस बैठक में गुजरात के पूर्व नौकरशाह पी के लाहेरी और कारोबारी हर्षवर्धन नेवतिया भी शामिल हुए, जो न्यासी भी हैं। पीएम मोदी को जनवरी 2001 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन के बाद इस ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।