दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में वापसी करने जा रही है। बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश को विकसित करने में दिल्ली की अहम भूमिक रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में चुनावी जीत पर दिल्लीवासियों का शुक्रिया अदा किया है।
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार। दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।”
बता दें कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और अब तक के रूझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है। सभी 70 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं, जिनमें बीजेपी को 47 सीटों पर बढ़त मिल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 23 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है। इन रूझानों से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि दिल्ली में अगली सरकार बीजेपी की बनने जा रही है। बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली में आखिरी बार 1993 में चुनाव जीता था, और अब करीब 27 साल बाद वह सत्ता में वापसी कर सकती है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
शुरुआती रुझानों में राष्ट्रीय राजधानी में 27 वर्षों के बाद भारतीय जनता पार्टी की वापसी दिखाई देने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में पटाखे फोड़ते, नाचते-गाते नजर आए। दिल्ली चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के बाद पार्टी कार्यालय में दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा समेत अन्य भाजपा नेताओं ने भी बैठक की।
70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था, जिसमें कुल 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था। प्रधानमंत्री ने केजरीवाल पर निशाना साधने के लिए “आपदा” और “शीश महल” जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.