ग्रैमी आवार्ड जीतने पर पीएम मोदी ने जाकिर हुसैन और शंकर महादेवन को दी बधाई, कहा- ‘भारत को गर्व है’

GridArt 20240205 162612548

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ग्रैमी विजेताओं जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया, शंकर महादेवन, गणेश राजगोपालन और सेल्वगणेश वी को उनके फ्यूजन बैंड शक्ति द्वारा 5 फरवरी को ग्लोबल म्यूजिक एल्बम ग्रैमी जीतने के बाद बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किया है। ग्रैमी अवॉर्ड 2024 का आयोजन लॉस एंजिल्स में हुआ। शक्ति ने धिस मोमेंट के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का पुरस्कार जीता है। इस एल्बम में चार भारतीयों के साथ-साथ ब्रिटिश गिटारवादक जॉन मैकलॉघलिन का भी नाम शामिल हैं। ग्रैमी अवॉर्ड 2024 में भारत की इस बड़ी सफलता पर पीएम मोदी ने अपने एक्स पर भारतीय सिंगर का खूब बखान किया है।

पीएम मोदी ने ग्रैमी विजेताओं को दी बधाई

जाकिर हुसैन और शंकर महादेवन को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘#GRAMMYs में आपकी शानदार सफलता पर @ZakirHtabla, @Rakeshflute, @Shankar_Live, @kanjeeraselva और @violinganesh को बधाई, आपकी पूरी टीम की प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने भारत के लोगों का दिल जीत लिया है। भारत को गर्व है। ये उपलब्धियां आपकी कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं। यह नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में कुछ अच्छा नबीं बहुत अच्छा हासिल करने के लिए भी प्रेरित करेगा।’

जाकिर हुसैन-शंकर महादेवन ने जीता ग्रैमी 2024

जाकिर हुसैन, गायक शंकर महादेवन, तालवादक वी सेल्वगनेश, जॉन मैक्लॉघलिन और वायलिन वादक गणेश राजगोपालन के फ्यूजन बैंड शक्ति को 5 फरवरी को लॉस एंजिल्स में आयोजित ग्रैमी अवॉर्ड्स में ग्लोबल म्यूजिक एल्बम पुरस्कार जीता है। जाकिर हुसैन और शंकर महादेवन को उनके नए एल्बम ‘धिस मोमेंट’ के लिए पुरस्कार मिला है। बता दें कि इंग्लिश गिटारिस्ट जॉन मैकलॉलिन ने 1973 में भारतीय वायलिन प्लेयर एल. शंकर, तबला वादक जाकिर हुसैन और टी. एच. ‘विक्कू’ विनायकराम के साथ फ्यूजन बैंड ‘शक्ति’ की शुरुआत की थी।

एआर रहमान ने ग्रैमी विनर को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा एआर रहमान और रिकी केज जैसे मशहूर संगीतकारों ने भी जाकिर हुसैन और शंकर महादेवन की जीत पर सोशल मीडिया पर बधाई दी है। रहमान ने पुरस्कार समारोह से एक सेल्फी शेयर की और पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘भारत के लिए ग्रैमी की बारिश हो रही है। ग्रैमी विजेताओं को बधाई #उस्तादजाकिरहुसैन (3ग्राम) @शंकर.महादेवन (पहला ग्रैमी) @सेल्वगनेश (पहला ग्रैमी) (एसआईसी)।’

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.