BiharNational

पीएम मोदी ने कैंसर, किसान और AI पर की चर्चा, संविधान को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूरे देश से 117 वीं बार मन की बात की. ये साल 2024 का आखिरी एपिसोड है. इस साल लोकसभा चुनाव मार्च, अप्रैल और मई महीने में ‘मन की बात’ कार्यक्रम प्रसारित नहीं हो सका था. इससे पहले इसका 116 वां एपिसोड 24 नवंबर को प्रसारित किया गया था. पीएम ने इसमें डिजिटल अरेस्ट, स्वामी विवेकानंद, NCC, लाइब्रेरी जैसे मुद्दों पर बात की थी

इस कार्यक्रम की शुरुआत तीन अक्टूबर 2014 को हुई थी. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों द्वारा किया जाता है. ये कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकास्ट किया जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं.पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 2025 बस अब तो आ ही गया है. 2025 में 26 जनवरी को संविधान लागू हुए 75 साल पूरे हो रहे हैं. ये हमारे लिए गर्व की बात हैं. पीएम मोदी ने कहा कि संविधान हमारे लिए गाइडिंग लाइट है. हमारा मार्गदर्शक है. संविधान की वजह से ही आज में आपसे बात कर पा रहा हूं. पीएम मोदी ने मन की बात के 117वें एपिसोड में किसान, कैंसर और AI जैसे मुद्दों पर बात की है.

उड़ीसा बना vegetable hub- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा का कालाहांडी कम पानी और कम संसाधनों के बावजूद सफलता की नई गाथा लिख रहा है. जहां कभी किसान पलायन करने को मजबूर थे, वहीं आज कालाहांडी का गोलामुंडा ब्लॉक एक vegetable hub बन गया है.

आयुष्मान योजना ने निभाई बड़ी भूमिका

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के मशहूर Medical Journal Lancet की एक study के मुताबिक अब भारत में समय पर cancer का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है.समय पर इलाज का मतलब है- cancer मरीज का treatment 30 दिनों के भीतर ही शुरू हो जाना और इसमें बड़ी भूमिका ‘आयुष्मान भारत योजना’ ने निभाई है.

देश ने मलेरिया का किया मुकाबला- पीएम मोदी

मलेरिया की बीमारी चार हजार वर्षों से मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती रही है. आजादी के समय भी यह हमारी सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक थी. आज, मैं संतोष से कह सकता हूं कि देशवासियों ने मिलकर इस चुनौती का दृढ़ता से मुकाबला किया है.

बस्तर Olympic की पीएम मोदी ने की तारीफ

पीएम मोदी ने बस्तर Olympic की सराहना की है, उन्होंने कहा कि बस्तर में एक अनूठा Olympic शुरू हुआ है. बस्तर Olympic से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है. मेरे लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि बस्तर Olympic का सपना साकार हुआ है. आपको भी ये जानकार अच्छा लगेगा कि यह उस क्षेत्र में हो रहा है, जो कभी माओवादी हिंसा का गवाह रहा है.

पहली बार तमिल भाषा का हो रहा टीचिंग कार्यक्रम – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल है, और हर हिन्दुस्तानी को इसका गर्व है.दुनियाभर के देशों में इसे सीखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले महीने के आखिर में फिजी में भारत सरकार के सहयोग से Tamil Teaching Programme शुरू हुआ. बीते 80 वर्षों में यह पहला अवसर है, जब फिजी में तमिल के Trained Teachers इस भाषा को सिखा रहे हैं.

Egypt के बच्चों की पीएम ने की सराहना

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही हफ्ते पहले Egypt के करीब 23 हजार students ने एक painting प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. वहां उन्हें भारत की संस्कृति और दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को बताने वाली paintings तैयार करनी थी. मैं इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी युवाओं की सराहना करता हूं. उनकी creativity की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है.

राज कपूर को किया पीएम मोदी ने याद

पीएम मोदी ने कहा कि 2024 में हम फिल्म जगत की कई महान हस्तियों की 100वीं जयंती मना रहे हैं. इन विभूतियों ने भारतीय सिनेमा को विश्व-स्तर पर पहचान दिलाई. राज कपूर ने फिल्मों के माध्यम से दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया. रफी साहब की आवाज में वो जादू था, जो हर दिल को छू लेता था.

उन्होंने कहा कि उनकी आवाज अद्भुत थी. भक्ति गीत हों या रोमाटिंग गानें, दर्द भरे गाने हों, हर भाव को उन्होंने अपनी आवाज से जीवंत कर दिया. एक कलाकार के रूप में उनकी महानता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज भी युवा-पीढ़ी उनके गानों को उतनी ही शिद्दत से सुनती है. टाइमलेस आर्ट की पहचान यही है.

बर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट होगा आयोजित

पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल हमारे देश में पहली बार बर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट होने जा रहा है. आप सभी ने दाबोस के बारे में सुना होगा जहां दुनिया भर के अर्थशास्त्री एक साथ जुड़ते हैं. उसी तरह वेब समिट में दुनिया भर के मीडिया और एंटरटेनमेंट के दिग्गज शामिल होंगे.

पीएम मोदी ने की अपील

उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए constitution75.com नाम से एक खास वेबसाइट भी बनाई गई है. इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं, अलग-अलग भाषाओं में संविधान पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में प्रश्न भी पूछ सकते हैं. ‘मन की बात’ के श्रोताओं से, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से, कॉलेज में जाने वाले युवाओं से, मेरा आग्रह है, इस वेबसाइट पर जरूर जाकर देखें, इसका हिस्सा बनें.

KTB सीरीज का किया जिक्र

प्रधानमंत्री ने कहा कि KTB यानि कृष, तृष और बाल्टीबॉय, आपको शायद पता होगा बच्चों की पसंदीदा एनिमेशन सीरीज और उसका नाम है. KTB- भारत हैं हम और अब इसका दूसरा सीजन भी आ गया है. ये तीन एनिमेशन कैरेक्टर हमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन नायक-नायिकाओं के बारे में बताते हैं जिनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती. हाल ही में इसका सीजन-2 बड़े ही खास अंदाज में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिव ऑफ इंडिया, गोवा में लॉन्च हुआ.

एकता में अनेकता का उदाहरण है महाकुंभ- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अगले महीने से प्रयागराज में महाकुंभ हो रहा है. इस समय वहां जबरदस्त तैयारियां की जा रही हैं. मेरा दिल और मन कुंभ क्षेत्र को देखकर खुश हो गया. उन्होंने कहा कि इतना विशाल! इतना सुंदर! इतनी भव्यता! महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है. कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है.

पीएम ने आगे कहा कि कुंभ की विशेषता इसकी विशालता में नहीं बल्कि इसमें करोड़ो लोग शामिल होते हैं, जिसमें लाखों लोग, कई संत, कई संप्रदाय शामिल होते हैं. कोई भेदभाव नहीं दिखता है. यही एकता में अनेकता का उदाहरण है.

पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ का संदेश है एक हो पूरा देश, दूसरे शब्दो में कहे कि गंगा की अविरल धारा न बंंटे समाज हमारा. उन्होंने कहा कि पहली बार कुंभ आयोजन में एआई चैटबॉट का प्रयोग किया जाएगा. इसके माध्यम से 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी. इस चैटबॉट से कोई भी टेक्स्ट टाइप करके या बोलकर किसी भी तरह की मदद मांग सकता है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी