‘पीएम मोदी में हिम्मत नहीं…’, बिहार के भाजपा प्रवक्ता का बड़ा दावा, चौराहों पर अपने इस्तीफे की लगाई होर्डिंग
मानसून सत्र के दौरान संसद में मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर जबरदस्त हंगामा चल रहा है। इस बीच बिहार में भाजपा के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने गुरुवार को पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बिहार में अपने इस्तीफे की होर्डिंग लगवाई है। जिसमें उन्होंने मणिपुर हिंसा के लिए मुख्यमंत्री बीरेन सिंह और पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। विनोद ने यह भी दावा किया है कि बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की हिम्मत पीएम मोदी में नहीं है। ऐसे नेतृत्व में काम करने से मुझे आत्मग्लानि हुई और कलंकित महसूस कर रहा हूं।
#WATCH | Bihar | After resigning from BJP over Manipur issue, Vinod Sharma says, "With a heavy heart I wrote to JP Nadda and PM Modi that an incident like that in the Manipur video has never happened anywhere else. Still, the PM is sleeping, he doesn't have the courage to sack CM… pic.twitter.com/td5gQYPW5C
— ANI (@ANI) July 27, 2023
मणिपुर की घटना ने भारत को किया बदनाम
विनोद शर्मा ने आरोप लगाया कि मणिपुर में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को भीड़ ने दिन के उजाले में नग्न घुमाया गया। इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को बदनाम किया है। शर्मा ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के उस दावे पर हैरानी जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में इसी तरह की सैकड़ों घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि मैंने भारी मन से बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। मणिपुर की स्थिति ने भारत को बदनाम किया है।
विनोद शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी को भी पत्र लिखकर बताया कि ऐसी घटना कहीं और नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि फिर भी, पीएम सो रहे हैं, उनमें सीएम बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं है।
जेडीयू ने पोस्ट किया शर्मा का इस्तीफा
जेडीयू के अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शर्मा के इस्तीफे को पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि मणिपुर की बेटियों को भीड़ में पूरी तरह नग्न कर सड़कों पर घुमाए जाने से भारत पूरी दुनिया में शर्मसार हुआ है, जिसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार मणिपुर के भाजपा मुख्यमंत्री बीरेन सिंह हैं और इसका बचाव कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। ऐसे नेतृत्व के तहत काम करते समय मैं कलंकित महसूस कर रहा हूं। इसलिए मैं तुरंत पार्टी पदों और पार्टी से इस्तीफा देता हूं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.