Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर PM मोदी ने जताया दुख, प्रधानमंत्री ने VIP प्रमुख को लिखा पत्र

GridArt 20240725 163826347 jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को इस संबंध में पत्र भेजा है।

उन्होंने पत्र के जरिए कहा कि इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है. पत्र में लिखा कि एक प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में पिता से मिलने वाला मार्गदर्शन जीवन की सबसे बड़ी निधि होती है. उनके निधन से आपके जीवन में आए सूनेपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

पीएम मोदी की ओर से आगे लिखा गया, “जीतन सहनी जी परिवार के लिए एक आधार और प्रेरणास्रोत थे. आज वह सशरीर हमारे साथ नहीं हैं, पर उनकी शिक्षाएं और जीवन-मूल्य परिवार के साथ बने रहेंगे. ईश्वर आपके परिवार व शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने का धैर्य और साहस प्रदान करें।