PM मोदी ने अयोध्या से अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, रोड शो में की गई पुष्प वर्षा

GridArt 20231230 130628770

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में पहुंचे हैं और आज वे अयोध्या को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी ,महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का और पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन का भी करेंगे उद्घाटन। पीएम मोदी अयोध्या से 6 वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 16 किलोमीटर का रोड शो भी करेंगे, इस दौरान संत समाज के साथ वैदिक ब्राह्मण वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुष्प वर्षा करेंगे।

प्रशासन ने सख्त सुरक्षा को लेकर सड़क के दोनों तरफ बैरिकेड किए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूर्ण रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बन्द किया गया है, साथ ही अयोध्या धाम में पैदल चलने पर भी पाबंदी लगाई गई है। अयोध्या में प्रधानमंत्री आज 15700 करोड़ की 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और केवल अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्र के लिए 11,100 करोड रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, दौड़ पड़ी वंदे भारत-अमृत भारत

अयोध्या: पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से अमृत भारत ट्रेनों और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, हरी झंडी दिखाते ही दौड़ पड़ीं ट्रेनें।

अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो, की गई पुष्प वर्षा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रोड शो के दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूलों की वर्षा की। पीएम मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.