BiharPolitics

जदयू के संजय झा को पीएम मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सीएम नीतीश के सबसे निकटस्थ पर जताया बड़ा भरोसा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद खास माने जाने वाले राज्यसभा सांसद संजय झा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब बड़ी जिम्मेदारी दी है. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को इसी वर्ष सीएम नीतीश ने राज्यसभा सांसद बनाया था. अब पीएम मोदी ने उन्हें एक और अहम जिम्मेदारी देते हुए परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया है. संजय झा के साथ इस समिति में कुल 31 राज्यसभा और लोकसभा के सांसद सदस्य बनाए गए हैं.

संजय झा इसे लेकर कहा कि ‘मुझे परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने पर गर्व है. अपने सम्मानित साथी सांसदों के साथ, मैं सड़क, नागरिक उड्डयन, शिपिंग, पर्यटन और संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नीति परिदृश्य को आकार देने में योगदान देने के लिए तत्पर हूं. उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक योजनाओं और नीतियों पर ध्यान केंद्रित करके, स्थायी समितियाँ कार्यपालिका का मार्गदर्शन करने, दिशा, अंतर्दृष्टि और सिफारिशें प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे राष्ट्रीय लक्ष्यों को एक व्यापक, दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ पूरा किया जाए.’

बिहार के 4 सांसदों को जगह : परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय स्थायी समिति में जहां संजय झा को अध्यक्ष बनाया गया है वहीं कुल 31 सांसद इसमें सदस्य बनाए गए हैं. राज्यसभा से कुल 10 सांसदों को सदस्य बनाया गया है. वहीं लोकसभा के 21 सदस्यों को समिति के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दे गई है. पीएम मोदी ने बड़ा भरोसा जताते हुए इस समिति का अध्यक्ष संजय झा को बनाया गया है. समिति के सदस्यों में बिहार के तीन अन्य सांसदों को भी जगह मिली है. इसमें भागलपुर से सांसद अजय मंडल, सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी और सीतामढ़ी सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर शामिल हैं.

स्थायी समितियां  क्या हैं :  सभी दलों के प्रतिनिधित्व वाली विभाग संबंधी स्थायी समितियां छोटे संसद के रूप में काम करती हैं. साथ ही कई मंत्रालयों के कामकाज पर नजर रखती हैं. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन से संसद की स्थायी समितियों का गठन किया जाता है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास