Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जदयू के संजय झा को पीएम मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सीएम नीतीश के सबसे निकटस्थ पर जताया बड़ा भरोसा

ByLuv Kush

सितम्बर 27, 2024
sanjay Jha jdu

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद खास माने जाने वाले राज्यसभा सांसद संजय झा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब बड़ी जिम्मेदारी दी है. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को इसी वर्ष सीएम नीतीश ने राज्यसभा सांसद बनाया था. अब पीएम मोदी ने उन्हें एक और अहम जिम्मेदारी देते हुए परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय स्थायी समिति का अध्यक्ष बनाया है. संजय झा के साथ इस समिति में कुल 31 राज्यसभा और लोकसभा के सांसद सदस्य बनाए गए हैं.

संजय झा इसे लेकर कहा कि ‘मुझे परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने पर गर्व है. अपने सम्मानित साथी सांसदों के साथ, मैं सड़क, नागरिक उड्डयन, शिपिंग, पर्यटन और संस्कृति जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नीति परिदृश्य को आकार देने में योगदान देने के लिए तत्पर हूं. उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक योजनाओं और नीतियों पर ध्यान केंद्रित करके, स्थायी समितियाँ कार्यपालिका का मार्गदर्शन करने, दिशा, अंतर्दृष्टि और सिफारिशें प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे राष्ट्रीय लक्ष्यों को एक व्यापक, दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ पूरा किया जाए.’

बिहार के 4 सांसदों को जगह : परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय स्थायी समिति में जहां संजय झा को अध्यक्ष बनाया गया है वहीं कुल 31 सांसद इसमें सदस्य बनाए गए हैं. राज्यसभा से कुल 10 सांसदों को सदस्य बनाया गया है. वहीं लोकसभा के 21 सदस्यों को समिति के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दे गई है. पीएम मोदी ने बड़ा भरोसा जताते हुए इस समिति का अध्यक्ष संजय झा को बनाया गया है. समिति के सदस्यों में बिहार के तीन अन्य सांसदों को भी जगह मिली है. इसमें भागलपुर से सांसद अजय मंडल, सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी और सीतामढ़ी सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर शामिल हैं.

स्थायी समितियां  क्या हैं :  सभी दलों के प्रतिनिधित्व वाली विभाग संबंधी स्थायी समितियां छोटे संसद के रूप में काम करती हैं. साथ ही कई मंत्रालयों के कामकाज पर नजर रखती हैं. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन से संसद की स्थायी समितियों का गठन किया जाता है.