झंझारपुर, 25 अप्रैल 2025:
मिथिलांचल की ऐतिहासिक धरती विदेश्वर स्थान, झंझारपुर पर कल का दिन विकास और जनसंकल्प का प्रतीक बन गया, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ₹13,480 करोड़ की जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात दी, जिसे क्षेत्र के विकास में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है।
कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘ललन सिंह’, JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, तथा अन्य कई वरिष्ठ नेता और हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल हुए। इस भव्य जनसभा को लेकर क्षेत्र में उत्साह और गौरव का माहौल देखा गया।
JDU महासचिव रंजीत कुमार झा का बयान
जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने इस आयोजन को लेकर कहा:
“यह सिर्फ एक आयोजन नहीं, यह मिथिलांचल के नवयुग का शंखनाद है।”
उन्होंने कहा कि यह क्षण अभूतपूर्व था, जब भारत के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री एक साथ मिथिला की धरती पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में संजय कुमार झा की कुशल नेतृत्व क्षमता, सतत जनसंवाद और विकास के प्रति प्रतिबद्धता अहम रही। उनके नेतृत्व में यह जनसभा एक जनआंदोलन का स्वरूप ले सकी।
प्रधानमंत्री मोदी का मिथिला प्रेम
रंजीत कुमार झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिथिलांचल के प्रति उनके विशेष लगाव और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि:
“प्रधानमंत्री जी का यह दौरा मिथिलांचल में अभूतपूर्व विकास की संभावनाओं को जन्म देगा। उनकी यह सौगात पूरे क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी।”