पीएम मोदी ने 6 वंदे भारत की दी सौगात, रांची से वर्चुअली दिखायी हरी झंडी, जमशेदपुर में रोड शो हुआ कैंसिल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखण्ड दौरे पर हैं, जहां से उन्होंने 6 वंदे भारत ट्रेनों की बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने जमशेदपुर की बजाए रांची से ही ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी। दरअसल, जमशेदपुर में हो रही भारी बारिश के बाद वे लौहनगरी नहीं जा सके लिहाजा राजधानी रांची से ही वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया। पीएम मोदी ने आज टाटानगर-पटना, गया-हावड़ा, वाराणसी-देवघर, भागलपुर-हावड़ा समेत 4 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पीएम मोदी ने दी 6 वंदे भारत की सौगात
इस दौरान पीएम मोदी ने झारखंड को करमा पूजा की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम झारखंड के लिए कृतसंकल्प हैं। झारखंड को आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पहले विकास कुछ जगहों तक सीमित था और अब देश की प्राथमिकता देश के गरीब और आदिवासी हैं। हम दलित और वंचितों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों का आज योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। रेल कनेक्टिविटी से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पीएम मोदी ने झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाइपास लाइन और हजारीबाग में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के टाटानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त भी जारी की।
जमशेदपुर में रोड शो हुआ कैंसिल
फिलहाल वे रांची से सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए हैं, जहां वे एक सभा को भी संबोधित करेंगे। हालांकि, जमशेदपुर में होने वाले रोड शो को भारी बारिश के बाद रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी बिष्टुपुर से गोपाल मैदान तक रोड शो करने वाले थे।
गया जंक्शन से पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया. गया-हावड़ा वंदे भारत और वाराणसी-देवघर वंदे भारत को पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया है. इस मौके पर गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार सहित कई नेता और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.