पीएम मोदी ने झारखंड में एक रहेंगे- सेफ रहेंगे का दिया नारा, बोले- समाज को सैकड़ों जातियों में बांटने का षड्यंत्र नहीं होगा सफल

Narendra Modi pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ का नारा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-झामुमो और राजद जैसी पार्टियां दलित, आदिवासी और ओबीसी को छोटी-छोटी जातियों में बांटकर और उनके बीच फूट डालकर सत्ता हासिल करने का षड्यंत्र कर रही हैं, लेकिन हम इसे सफल नहीं होने देंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये लोग सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। कांग्रेस शुरू से एससी, एसटी, ओबीसी की एकजुटता की विरोधी रही है। इस देश में आजादी के बाद जब तक दलित और आदिवासी, ओबीसी बिखरे रहे, तब तक कांग्रेस ‘बांटो और राज करो’ की नीति से सरकारें बनाती रहीं और लूटती रही। जैसे ही समाज एकजुट हुआ, कांग्रेस कभी बहुमत की सरकार नहीं बना पाई। 1990 में ओबीसी को आरक्षण मिला और यह पूरा समाज एकजुट हुआ, तो कांग्रेस आज तक लोकसभा में कभी 250 सीटें भी नहीं जीत पाई। इसलिए कांग्रेस ओबीसी की सभी जातियों की ताकत को तोड़ना चाहती है और उन्हें सैकड़ों अलग-अलग जातियों में बांट देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि वह यादव को कोइरी से, सोनार को लुहार से, राजभर को प्रजापति कुम्हार से, नाई को कहार से आपस में लड़ाना चाहती है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस की सरकार ने पेपर लीक और भर्ती माफिया पैदा किया है। राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही ऐसे लोगों को पाताल से ढूंढ कर जेल के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा वादा है कि जिन्होंने झारखंड के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, उनके सारे मंसूबे मोदी चकनाचूर करके रख देगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है। पूरा छोटानागपुर आज एक ही बात कह रहा है, रोटी-बेटी-माटी की पुकार- झारखंड में भाजपा की सरकार। हमने झारखंड को अलग राज्य बनाया है और हम ही झारखंड को संवारेंगे। ऐसे लोग कभी झारखंड का विकास नहीं करेंगे, जो झारखंड निर्माण के विरोधी रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसमूह से कहा, ‘एक आंकड़ा देता हूं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। 2005 से 2014 तक जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तब उस सरकार ने झारखंड को 10 साल में बड़ी मुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपये दिए थे। 2014 में जब दिल्ली में सरकार बदली और आपने सेवक मोदी को सेवा करने का अवसर दिया, तो हमने बीते 10 साल में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा झारखंड का दिया। हमने झारखंड को इतने पैसे दिए, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार ने पिछले पांच साल में आपके हक की सुविधाएं लूट लीं।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड में लोग मुट्ठी भर बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू की तस्करी कर करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। इनके पास से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। इतने नोट निकल रहे हैं कि गिनते-गिनते मशीनें थक जा रही हैं। ये पैसा आपके हक का है। यह आपकी जेब से लूटा गया पैसा है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि एनडीए की सरकार बनते ही इन भ्रष्टाचारियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसके लिए हम अदालत में पूरी लड़ाई लड़ेंगे। आपके हक का पैसा आप पर खर्च होगा।

उन्होंने कहा कि हमें ऐसा झारखंड बनाना है कि यह टॉप के राज्यों में शामिल हो। झारखंड की बहन-बेटियों का जीवन आसान हो, यह हमारी प्राथमिकता है। हमने गोगो दीदी योजना का वादा किया है, इसके तहत महिलाओं के बैंक खातों में सीधे पैसे जाएंगे। हमने माताओं को उज्ज्वला गैस का मुफ्त कनेक्शन दिया। अब झारखंड में महिलाओं को सस्ते दर पर गैस सिलेंडर और साल में दो सिलेंडर मुफ्त देंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि हम झारखंड के हर परिवार का बिजली बिल जीरो करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके लिए हमने पीएम सूर्य घर योजना शुरू की है। पीएम मोदी ने झारखंड की जनता से भाजपा, जदयू, आजसू और एलजेपी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.