International NewsTOP NEWS

PM Modi in Austria: मॉस्को से वियना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी; संबंधों को और गहरा करने पर होगी वार्ता

वियना दौरे पर पीएम मोदी ऑस्ट्रिया गणराज्य के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से मुलाकात करेंगे। साथ ही वह ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ भी बातचीत करेंगे। पीएम मोदी और चांसलर नेहमर भारत-ऑस्ट्रिया के शीर्ष उद्यमियों की बैठक को भी संबोधित करेंगे।

रूस में दो दिन के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी एक दिवसीय यात्रा पर ऑस्ट्रिया पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री एलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने तथा कई भू-राजनीतिक चुनौतियों पर करीबी सहयोग के रास्ते तलाशेंगे। पीएम मोदी का वियना का यह दौरा बेहद खास है। दरअसल, 41 साल से अधिक समय में मध्य यूरोपीय राष्ट्र ऑस्ट्रिया की यात्रा करने वाले नरेंद्र मोदी ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले 1983 में इंदिरा गांधी ने आस्ट्रिया, वियना का दौरा किया था। इस यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विदेश मंत्री जयशंकर भी गए हैं।

ऑस्ट्रिया पहुंचते ही पीएम ने किया ट्वीट

ऑस्ट्रिया पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में ट्वीट भी किया। इसमें उन्होंने लिखा कि ऑस्ट्रिया की यह यात्रा विशेष है। हमारे देश साझा मूल्यों और एक बेहतर ग्रह के प्रति प्रतिबद्धता से जुड़े हुए हैं। चांसलर कार्ल नेहमर के साथ वार्ता और भारतीय समुदाय के साथ बातचीत सहित ऑस्ट्रिया में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’

वहीं, एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी भारत-ऑस्ट्रिया के संबंधों को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि जैसा कि दोनों देश इस साल राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं ऐसे में यह महत्वपूर्ण यात्रा भारत-ऑस्ट्रिया संबंधों में नई गति जोड़ेगी।

ऐसा रहेगा आज का पीएम का कार्यक्रम

वियना दौरे पर पीएम मोदी आज यानी बुधवार को ऑस्ट्रिया गणराज्य के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से मुलाकात करेंगे। साथ ही वह ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के साथ भी बातचीत करेंगे। पीएम मोदी और चांसलर नेहमर भारत-ऑस्ट्रिया के शीर्ष उद्यमियों की बैठक को भी संबोधित करेंगे। मोदी वियना में भारतीय समुदाय के लोगों से भी बातचीत करेंगे।

ऑस्ट्रियाई कलाकारों ने कही यह बात

पीएम मोदी के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली गायक मंडली और ऑर्केस्ट्रा के एक कलाकार एंटोनिया ने कहा कि पीएम मोदी के सामने प्रदर्शन करना एक अद्भुत अनुभव था। मैंने इसका आनंद लिया। यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। उन्होंने कहा कि वह एक दोस्त की तरह हमारे पास आए और हमसे बात की। वहीं, मूल रूप से लखनऊ के निवासी और मैं वियना विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के निर्देशक संगीतकार विजय उपाध्याय ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पीएम मोदी के सामने वंदेमातरम गायन करने वाले दल का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कहा कि हमने वंदे मातरम को ऑस्ट्रिया-यूरोपीय सिम्फनी शैली में प्रस्तुत करने का फैसला किया था। इसके लिए कुल 50 सदस्यों वाले हमारे गायक मंडल और एक ऑर्केस्ट्रा ने पीएम के सामने प्रस्तुति दी।

भारतीय प्रवासी से पीएम ने की गुजराती में बात

पीएम मोदी से मुलाकात और बातचीत के बाद प्रवासी भारतीयों के सदस्य रुशिन ठाकर ने कहा कि विन्सी ने प्रधानमंत्री के लिए एक खूबसूरत पेंटिंग बनाई। जब वह आए तो उन्होंने पेंटिंग देखी और पूछा कि उन्होंने क्या बनाया है। तब विंसी ने पीएम से कहा कि लगातार तीसरी जीत पर बधाई के लिए उसने एक पेंटिंग बनाई है। इस पर पीएम ने उनसे पूछा कि उन्होंने इस पर अपना नाम क्यों नहीं लिखा। विन्सी ने बताया कि पीएम मोदी ने उनसे पेंटिंग पर अपना नाम लिखने के लिए कहा और फिर वह उन्हें एक पत्र लिखेंगे। उसने आगे बताया कि पीएम ने हमसे गुजराती में भी बातचीत की।

अपने वियना दौरे से पहले पीएम मोदी ने रविवार को कहा था कि दोनों देशों में लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून का शासन के साझा मूल्य वे आधार हैं, जिस पर दोनों देश करीबी साझेदारी का निर्माण करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने यह टिप्पणी ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर के उस सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में आई है, जिसमें नेहमर ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्सुक होने की बात कही थी।

‘पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्सुक’

ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर ने एक्स पर साझा पोस्ट में लिखा था ‘मैं अगले सप्ताह वियना में दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए बहुत उत्सुक हूं। यह यात्रा एक विशेष सम्मान है, क्योंकि 40 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ऑस्ट्रिया यात्रा है और भारत के साथ राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के अवसर पर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।’ ऑस्ट्रियाई चांसलर ने कहा, ‘हमारे पास अपने द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने और कई भू-राजनीतिक चुनौतियों पर सहयोग के बारे में बात करने का अवसर होगा।’

पीएम मोदी ने लिखा- सहयोग के नए रास्ते तलाशेंगे

कार्ल नेहमर को जवाब देते हुए पीएम मोदी ने उन्हें धन्यवाद भी दिया था। साथ ही कहा था, ‘धन्यवाद, चांसलर कार्ल नेहमर। इस ऐतिहासिक अवसर पर ऑस्ट्रिया का दौरा करना वास्तव में सम्मान की बात है। मैं हमारे देशों के बीच के संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर हमारी चर्चा का इंतजार कर रहा हूं।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून का शासन के साझा मूल्य वह आधार हैं, जिस पर हम और भी करीबी साझेदारी का निर्माण करेंगे।’


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी