पीएम मोदी ने तेलंगाना में किया साढ़े 13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास; किसानों के लिए हल्दी बोर्ड बनाने का किया ऐलान

GridArt 20231001 193638361

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के महबूबनगर जिले में साढ़े 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने यह औपचारिकता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये निभाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार राज्य के मुलुगु जिले में एक केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय बनाने जा रही है। लगभग 900 करोड़ रुपए के बजट वाले इस शिक्षण संस्थान का नाम समक्का सरक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय होगा।

  • भारतमाला परियोजना के तहत तैयार हैदराबाद-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के हिस्से के रूप में 59 किलोमीटर लंबे नए सूर्यापेट-खम्मम खंड का उद्घाटन भी किया पीएम ने
  • कहा-लगभग 900 करोड़ रुपए के बजट से राज्य के मुलुगु जिले में यूनिवर्सिटी बनाएगी भारत सरकार, नाम समक्का सरक्का केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय होगा

प्रधानमंत्री ने आज प्रमुख सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जो नागपुर-विजयवाड़ा इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा हैं। इनमें वारंगल से खम्मम तक का नेशनल हाईवे 163G का 108 किलोमीटर लंबा चार-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड राजमार्ग और खम्मम से विजयवाड़ा तक का 90 किलोमीटर का चार-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड खंड शामिल हैं। एक विज्ञप्ति में इन सड़कों के निर्माण पर कुल 64 सौ करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने NH-365BB के 59 किलोमीटर लंबे नए सूर्यापेट-खम्मम खंड का उद्घाटन भी किया। करीब 2460 करोड़ रुपए से भारतमाला परियोजना के तहत तैयार किया गया यह हाईवे हैदराबाद-विशाखापत्तनम कॉरिडोर का एक हिस्सा है।

नारायणपेट के पिछड़े जिले के क्षेत्रों को रेलवे के मैप पर लाने के लिए 500 करेाड़ रुपए से ज्यादा के बजट से बन रही 37 किलोमीटर लंबी जैकलेयर-कृष्णा रेल लाइन इस इलाके में इस तरह का पहला प्रयास है। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के हसन से हैदराबाद के उप नगर चेरलापल्ली को जोड़ती एलपीजी पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन किया, जिस पर लगभग 2,170 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

1940 करोड़ रुपए से तैयार होने वाली कृष्णापट्टनम से मलकापुर हैदराबाद तक 425 किलोमीटर लंबी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की मल्टी प्रोडक्ट पाइपलाइन की आधारशिला रखी, वहीं हैदराबाद यूनिवर्सिटी की पांच नई बिल्डिंग्स स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, स्कूल ऑफ मैथ्स एंड स्टेटिस्टिक्स, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडी, सरोजिनी नायडू स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन और लेक्चर हॉल कैंपस-3 का उद्घाटन भी किया।

इसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के हैदराबाद, रंगारेड्डी, महबूबनगर और नारायणपेट जिलों को कर्नाटक के रायचूर से जोड़ने वाली कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद-रायचूरसे हैदराबाद रेल सेवा को हरी झंडी भी दिखाई। वहीं ऐलान किया कि केंद्र सरकार ने हल्दी की खेती करने वाले किसानों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना का फैसला किया है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts