‘हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाकर देश पर राज कर रहे हैं पीएम मोदी’- काराकाट में बोले, असदुद्दीन ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज शनिवार 25 मई को काराकाट पहुंचे. यहां से अपनी पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका चौधरी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्ट, राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड पर निशाना साधा।
गलतफहमी के शिकार हैं मोदी जीः असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के दौरान हमारे मजदूर भाई-बहन काफी दूर-दूर से पैदल चलकर आए. क्या इसी के लिए आपको भगवान ने पैदा किया है. प्रधानमंत्री बनकर उन्होंने देश पर कोई एहसान नहीं किया. आज मोदी जी गलतफहमी के शिकार हो गये हैं।
“देश के प्रधानमंत्री नफरत फैला रहे हैं. वो सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत फैलाकर देश पर राज कर रहे हैं. मोदी जी आपने देश पर कोई अहसान नहीं किया बल्कि देश ने आपको प्रधानमंत्री बना कर एहसान किया है.”- असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM सुप्रीमो
लालू यादव पर परिवारवाद का आरोपः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एमवाई का समीकरण बनाकर उन्होंने मुसलमानों को सिर्फ लूटने और उनका वोट लेने का काम किया है. ओवैसी ने कहा कि मुसलमान का वोट हासिल कर वो सिर्फ अपने दोनों बेटे, बेटी व दामाद को सत्ता में बैठाने का कार्य किया।
प्रियंका चौधरी के लिए मांगे वोटः असदुद्दीन ओवैसी सड़क मार्ग से नासरीगंज-दाउदनगर मोड़ से होते हुए पोस्टल रोड, मेन रोड, थानामोड होते हुए खेल मैदान पहुंचा. जहां एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं ने “देखो-देखो कौन आया, शेर आया शेर आया” का नारा बुलंद किया. असदुद्दीन ओवैसी ने काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एआईएमआईएम की प्रत्याशी प्रियंका चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.