न्यूयॉर्क/ वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके बहुत अच्छे मित्र और बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं। मुझे उम्मीद है, अमेरिका और भारत के बीच व्यापार शुल्क पर चल रही वार्ता के अच्छे नतीजे निकलकर आएंगे।
ट्रंप की यह टिप्पणी विदेश सचिव विक्रम मिस्री की अमेरिकी उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ के बीच द्विपक्षीय व्यापार पर हुई चर्चा के दिन आई। ट्रंप ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हम हमेशा से बहुत अच्छे मित्र रहे हैं। भारत दुनिया में सबसे अधिक शुल्क लगाने वाले देशों में से एक है। मोदी के साथ इस विषय पर मेरी बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच यह बहुत अच्छा काम करेगा। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा, मैं कहना चाहता हूं कि आपके पास एक महान प्रधानमंत्री है।
व्यापार मुद्दों पर चर्चा : भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि मिस्री और लैंडौ ने बढ़ते द्विपक्षीय व्यापार, रक्षा एवं प्रौद्योगिकी सहयोग और आवागमन तथा प्रवास से संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।