Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

क्वाड लीडर्स समिट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी, द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर हुई चर्चा

ByKumar Aditya

सितम्बर 22, 2024
22 1024x732 1 jpeg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अमेरिका के विलमिंगटन में छठे क्वाड लीडर्स समिट के दौरान मुलाकात की। मई 2022 के बाद से यह उनकी नौवीं व्यक्तिगत मुलाकात थी। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने राजनीतिक और रणनीतिक, रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, शिक्षा और अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा और आपसी संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने स्वीकार किया कि उच्च-स्तरीय संपर्कों की दुहराव ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत गति प्रदान की है।

मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को मजबूत करने और भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और भी अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।