40 साल बाद जेद्दा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, भारत-सऊदी के बीच होंगे 6 बड़े समझौते

IMG 3669IMG 3669

जेद्दा/नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा पहुंचे, जो पिछले 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली जेद्दा यात्रा है। इस ऐतिहासिक दौरे के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच कम से कम छह महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। वहीं, कुछ अन्य समझौतों को अंतिम रूप देने की बातचीत भी सोमवार देर रात तक जारी रही।

हज कोटा और तीर्थयात्रियों की सुविधा पर चर्चा

मोदी की सऊदी यात्रा के दौरान, हज कोटा और हज से संबंधित व्यवस्थाओं पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की ओर से हज तीर्थयात्रा के इंतजामों को प्राथमिकता दी जा रही है। सऊदी के ‘क्राउन प्रिंस’ मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक में प्रधानमंत्री इन मुद्दों को उठाएंगे।

भारतीय हज कोटा में वर्ष 2014 के 1,36,020 से बढ़ाकर 2025 तक 1,75,025 कर दिया गया है, लेकिन संयुक्त हज समूह संचालकों की ओर से समझौते में देरी के चलते इस साल लगभग 42,000 भारतीय तीर्थयात्रियों की यात्रा अधर में लटक सकती है।

इन क्षेत्रों में होंगे समझौते

प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी नेतृत्व के बीच जिन क्षेत्रों में समझौते होने हैं, उनमें शामिल हैं:

  • अंतरिक्ष सहयोग
  • ऊर्जा और उन्नत प्रौद्योगिकी
  • स्वास्थ्य और विज्ञान
  • सांस्कृतिक आदान-प्रदान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • व्यापार और निवेश

सूत्रों के अनुसार, 12 से अधिक प्रस्तावित समझौते पर चर्चा की गई है, जिनमें से कई पर आधिकारिक हस्ताक्षर इस दौरे के दौरान किए जाएंगे।

रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक

प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत-सऊदी रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। यह परिषद 2019 में पीएम मोदी की पिछली यात्रा के दौरान स्थापित की गई थी और इसका उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है।

जेद्दा: भारत-सऊदी रिश्तों का ऐतिहासिक केंद्र

सऊदी अरब में भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान ने बताया कि, “जेद्दा एक ऐतिहासिक बंदरगाह है, जहां से भारत और सऊदी अरब के बीच सदियों से व्यापारिक संबंध रहे हैं। यह मक्का जाने वाले तीर्थयात्रियों का भी प्रवेश द्वार है।”

प्रधानमंत्री करेंगे भारतीय श्रमिकों की फैक्टरी का दौरा

बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी जेद्दा में भारतीय श्रमिकों को रोजगार देने वाली एक फैक्टरी का दौरा करेंगे। यह दौरा प्रवासी भारतीयों के हितों और रोजगार से जुड़ी नीतियों को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

सऊदी अरब का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी को 2016 में सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी नवाजा गया था, जो भारत-सऊदी रिश्तों की मजबूती का प्रतीक है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp