दिल्ली में बोले पीएम मोदी : झुग्गियां नहीं टूटने दूंगा

PM Modi 1024x576 1PM Modi 1024x576 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरके पुरम इलाके में रविवार को आयोजित चुनावी रैली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप-दा सरकार अफवाह फैला रही है। मोदी ने गारंटी देते हुए कहा कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं टूटने देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चल रही कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी। भाजपा की सरकार बनने पर सभी महिलाओं के खाते में महिला दिवस पर 2500 रुपये भेजे जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बसंत पंचमी के मौके पर उनकी कामना है कि मां सरस्वती का आशीर्वाद दिल्ली एवं देशवासियों पर बना रहे। वसंत पंचमी के बाद मौसम बदलने लगता है। दिल्ली में पांच फरवरी को विकास का नया बसंत आने वाला है और भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाएगी। मोदी ने कहा कि दिल्ली में आप-दा पार्टी ने 11 साल बर्बाद कर दिए। अब दिल्ली को बहाने वाली नहीं बल्कि सजाने वाली सरकार चाहिए। दिल्ली के लोगों ने केंद्र में तो पांच साल के लिए पक्की सरकार बना ली, लेकिन अगर दिल्ली में आप-दा सरकार की वापसी हुई तो पांच साल बर्बाद हो जाएंगे।

..तीन लाख रुपये कर देना पड़ता था

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जवाहर लाल नेहरू के जमाने में 12 लाख की कमाई पर तीन लाख रुपये टैक्स देना पड़ता था। इंदिरा गांधी के समय में 12 लाख में से 10 लाख टैक्स में चले जाते। कांग्रेस की वर्ष 2004-14 तक की सरकार में 12 लाख पर 2.10 लाख टैक्स देना पड़ता था। भाजपा की सरकार में 12 लाख रुपये कमाने वाले को एक भी रूपये टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts
whatsapp