Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विधानसभा रिजल्ट पर PM मोदी बोले- आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है

ByKumar Aditya

दिसम्बर 3, 2023 #Bjp, #Election, #Election result, #Narendra Modi
GridArt 20231203 221523316 scaled

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन राज्यों में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद कहा कि यह हैट्रिक 2024 के चुनाव की हैट्रिक की गारंटी है। भाजपा ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। भाजपा ने सभी राजनीतिक अनुमानों और एग्जिट पोलों की हवाल निकाल दी है। पीए मोदी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। अब उन कार्यकर्ताओं को मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के आगे-आगे चलना है। उन्होंने कहा कि मोदी को पीछे हटना स्वीकार नही हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का पहिया पूरी गति से चल रहा है। जबकि लोग कह रहे थे कि वैश्विक मंदी में भारत की हालत भी खराब होगी। उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की जीत कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक है। उन्होंने कहा कि मैं हवा-हवाई घोषणाएं मतदाता पसंद नहीं करता। इन परिणामों की गूंज दूर तक जाएगी। जनता में बीजेपी का भरोसा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। मैं भविष्यवाणियों से दूर रहा, पर मेरी बात सच हुई। देश के युवाओं में बीजेपी के प्रति भरोसा लगातार बढ़ रहा है।

जहां से दूसरे पार्टियों से उम्मीद खत्म होती है, वहीं से मोदी की गारंटी शुरू 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां से दूसरे पार्टियों से लोगों की उम्मीद खत्म होती है, वहीं से मोदी की गारंटी शुरू होती है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी। बीजेपी ही नारी सुरक्षा की सबसे बड़ी गारंटी है।विधानसभा चुनावों में जनता ने अपार स्नेह जताया। विकसित भारत की भावना और संकल्प की जीत हुई है। मैं मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जनता को धन्यवाद देता हूं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *