योग दिवस पर पीएम मोदी बोले- भारत के आह्वान पर 180 से अधिक देशों का एक साथ आना ऐतिहासिक
आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. देशभर में योगा दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत तमाम राजनेताओं ने अलग अलग जगहों पर योग दिवस के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क से संदेश जारी कर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि योग ही है, भारत की अपील पर 180 देशों का योग को लेकर साथ आना, ऐतिहासिक है. योग ने हमें एकजुट किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, योग एक स्वस्थ और शक्तिशाली समाज का निर्माण करता है जहां सामूहिक ऊर्जा बहुत अधिक होती है. उन्होंने कहा कि योग एक विचार था, जिसे आज दुनियाभर ने अपनाया है. आज योग ग्लोबिल स्पिरट बन गया है. योग ने हमेशा से जोड़ने का काम किया है. हमारे आदर्श हो, भारत का दर्शन हो या दृष्टि हो हमने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परंपरा को पोषित किया है।
पीएम ने कहा, हमने नए विचारों का स्वागत किया है. उन्हें संरक्षण दिया है. हमने विविधताओं को समृद्ध किया है. उन्हें सेलिब्रेट किया है. ऐसी हर संभावना को योग प्रबल से प्रबलतम करता है. योग हमारी अंतदृष्टि को विस्तार देता है. योग हमें उस चेतना से जोड़ता है, जो हमें एकता का अहसास कराता है. हमें योग के जरिए हमारे अंतर्विरोधों को खत्म करना है. हमें योग के जरिए विरोधों और प्रतिरोधों को खत्म करना है. हमें एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को विश्व के सामने उदाहरण के सामना पेश करना है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.