PM मोदी बोले- प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति घर-घर में जलेगी
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी खास अपील की. पीएम मोदी ने केरल के कोच्चि में शक्ति केंद्र प्रभारी सम्मेलन में बुधवार (17 जनवरी) को कहा कि मेरा आग्रह है कि आप भी अपने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं. उन्होंने कहा, ”22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति देश के घर-घर और हर मंदिर में जलेगी.”
पीएम मोदी ने कहा, ”आप सभी जानते हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन है. ये कोटि-कोटि लोगों के लिए भक्ति और आस्था से भरे पल हैं. मैं भी प्राण-प्रतिष्ठा से पहले होने वाले अनुष्ठान के यम नियमों का पालन कर रहा हूं.”
उन्होंने कहा, ”बीते दिनों मुझे अनेक मंदिरों में दर्शन और वहां सफाई करने का अवसर मिला है. मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप भी अपने मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा तो अयोध्या में होगी, लेकिन श्रीराम ज्योति देश के घर-घर और हर मंदिर में जलेगी.”
पीएम मोदी ने की पूजा
इससे पहले पीएम मोदी ने केरल के गुरुवायूर में भगवान कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की. पूजा के दौरान वे पारंपरिक परिधान ‘मुंडू’ और ‘वेष्टि’ (सफेद शॉल) धारण किए हुए थे. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ”पवित्र गुरुवायूर मंदिर में प्रार्थना की. इस मंदिर की दिव्य ऊर्जा अपार है. मैंने प्रार्थना की है कि हर भारतीय खुश और समृद्ध हो.”
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार (16 जनवरी) को आंध्र प्रदेश में श्री सत्यसाई जिले के लेपाक्षी में स्थित ऐतिहासिक वीरभद्र मंदिर में मंगलवार को पूजा-अर्चना की. जटायु की भूमिका के कारण इस मंदिर का राम कथा में विशेष महत्व है. प्रधानमंत्री ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिर में विशेष पूजा की.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.