पूर्णिया. ईद के मौके पर पूर्णिया में गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी. साथ ही एक दूसरे को गले मिलकर लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी. पूर्णिया के जीएमसीएच में आज सुबह 6:30 बजे ही ईद की नमाज पढ़ी गई। मुस्लिम समुदाय के खुशियों के त्योहार ईद पर पूर्व सांसद व लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव भी जीएमसीएच पहुंचे. उन्होंने लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। वही छोटी मस्जिद के इमाम मुबारक हुसैन ने ईद के मौके पर लोगों को शांति और अमन का पैगाम दिया।
इस मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि रमजान के पाक महीने के बाद आज खुशियों का त्योहार ईद आया है । इस मौके पर सबको आपसी सद्भाव और प्यार से रहना चाहिए । वहीं पूर्णिया में 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के बाबत पूछे जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री पूर्णिया आए उनका स्वागत है । लेकिन वह यहां के विकास के लिए आए।
पप्पू ने कहा कि यहां बाढ़ और पलायन की समस्या है. यहां किसी तरह की फैक्ट्री नहीं है, रेल के मामले में पूर्णिया और सीमांचल पिछड़ा है उसको लेकर प्रधानमंत्री आए तो उनका स्वागत है । सिर्फ राजनीति करने के लिए और माहौल बिगड़ने के लिए ना आए। उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद दी।
गौरतलब है कि पूर्णिया संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. पूर्णिया में जदयू ने मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं राजद की ओर से बीमा भारती प्रत्याशी है. पप्पू यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. ऐसे में यहां मुकाबला काफी रोचक हो गया है।