रांची भाजपा कार्यालय के कर्मियों से खास तौर पर मिले पीएम मोदी, तस्वीरें भी खिंचवाईं

झारखंड प्रदेश भाजपा कार्यालय में सेवा देने वाले कर्मियों और कार्यकर्ताओं के लिए बुधवार का दिन तब बेहद खास बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनसे निजी तौर पर मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा।

प्रधानमंत्री मोदी ने उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई और पार्टी के प्रति उनकी सेवाओं के लिए आभार जताया।

उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि हमारी पार्टी में अनेक ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो संगठन की मजबूती के लिए दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं।”

प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात कर भाजपा कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी भावविभोर हो उठे। मुलाकात के बाद सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कभी कल्पना भी नहीं की थी कि इतने निकट से पीएम मोदी से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। यह हम सबके जीवन के अनमोल पल हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।

बिपिन महतो ने कहा, “हमने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री मोदी हम लोगों को बुलाकर बातचीत करेंगे। वह बड़ी ही आत्मीयता के साथ हम लोगों से मिले।”

प्रवीण कुमार (मीकू) ने कहा कि आज का दिन उनके लिए काफी शानदार रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और अंत में “उन्होंने हम सबके साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई। यह हम सबके लिए ही गर्व के सबसे बड़े पल हैं”।

कर्मचारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इतने आत्मीयता के साथ सबसे मिले, जैसे वह उन्हीं के बीच से हों। फूलो देवी ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह कार्यालय में चाय बनाती हैं तो जवाब में प्रधानमंत्री ने सहज भाव से कहा, “तब तो एक बार आप सब लोगों के साथ बैठकर चाय पीना जरूर बनता है।”

उन्होंने वादा किया कि वह जब झारखंड प्रदेश कार्यालय आयेंगे तो उन सबके साथ फिर मिलेंगे और चाय पियेंगे।

मुलाकात करने वाले कर्मचारियों में महाशंकर झा, प्रद्युम्न सिंह, संजय कुमार सिंह, रवि प्रसाद, सुनील पासवान, परीक्षित महतो और जय सिंह मांझी सहित कई अन्य कर्मचारी शामिल थे।

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को झारखंड में करीब 4.30 घंटे तक रहे। उन्होंने हजारीबाग में जनजातीय समाज के कल्याण एवं विकास से जुड़ी 83,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन महारैली को भी संबोधित किया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.