पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों के साथ बात कर रहे हैं। इस दौरान उनके बातचीत का प्रसारण किया जा रहा है। वहीं पीएम मोदी लाभार्थियों से उनके अनुभवों को जान रहे हैं। इस कार्यक्रम में देश भर के अलग-अलग हिस्सों से किसान जुड़े हुए हैं। किसानों के साथ ही केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है।
मिजोरम के आइजोल से एक किसान से पीएम मोदी ने उनका अनुभव जाना। किसान ने जैविक खेती के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी। पीएम मोदी ने किसान से केमिकल फ्री खेती के फायदों के बारे में पूछा। इसका जवाब देते हुए किसान ने कहा कि जबसे जैविक खेती शुरू की, तभी से उनको मार्केट में काफी लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि अब दिल्ली से और अन्य बाहर की कम्पनियां उनसे बात करती हैं। उनका सामान बाहर जाने की वजह से उनकी आमदनी में भी वृद्धि हुई है।
पीएम मोदी ने पूछा कि वह अपना प्रोडक्ट कहां बेचते हैं और प्रोडक्ट की मांग कितनी और कहां पर होती है। इसपर किसान ने बताया कि सामान को बेचने के लिए उन्होंने एक मार्केट सेट बनाया है। अब वह अपनी सब्जी डायरेक्ट मार्केट में बेचते हैं। इससे सारा पैसा भी किसान के पास जाता है। उन्होंने बताया कि जैविक खेती करके वह 1 लाख 50 हजार तक की आमदनी कर लेते हैं। इस तरह से ही उन्होंने अपना पक्का मकान बना लिया और जो कर्ज था वह भी खत्म हो गया।