Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

24 अप्रैल को बिहार आएंगे PM मोदी, इस जिले में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

ByLuv Kush

अप्रैल 13, 2025
PM Modi Ni 1024x576 1 jpg

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) इस महीने के अंत में ‘पंचायती राज दिवस’ (Panchayati Raj Day) के मौके पर आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए बिहार का दौरा करेंगे। केंद्रीय पंचायत राज मंत्री राजीव रंजन सिंह (Rajeev Ranjan Singh) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पंचायती राज विभाग का प्रभार संभाल रहे जदयू नेता प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बात कर रहे थे, जहां बिहार में राजग (NDA) के नेताओं ने प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक में हिस्सा लिया। बैठक को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी संबोधित किया। चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मधुबनी के अधिकारियों से बातचीत की। मधुबनी उत्तर बिहार का वह जिला है जहां प्रधानमंत्री मोदी के दौरे का कार्यक्रम है।

सिंह ने कहा, ‘‘पंचायत दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री का मधुबनी दौरा ऐतिहासिक होगा।” यह पूछे जाने पर कि क्या इस दौरे का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की एकता के बारे में राजनीतिक संदेश भेजने के लिए किया जा रहा है, सिंह ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। मुंगेर के सांसद ने कहा, ‘‘कृपया अपना एजेंडा चलाने की कोशिश न करें। प्रधानमंत्री आपकी ‘स्क्रिप्ट’ नहीं पढ़ेंगे।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *