बोर्ड परीक्षा का तनाव हर स्टूडेंट को होता है. साल 2024 में करोड़ों स्टूडेंट्स 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे. ज्यादातर बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी से मई, 2024 के बीच होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस साल भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स से संवाद करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 29 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in/ppc-2024 पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
आज ही करें अप्लाई
अब तक 1 करोड़ से ज्यादा छात्र, शिक्षक और अभिभावक परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. परीक्षा पे चर्चा के 8वें संस्करण के लिए 12 जनवरी, 2024 तक यानी आज भर ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. शिक्षा मंत्रालय ने रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाने के संबंध में कोई भी नोटिस जारी नहीं किया है.
मिल सकती है पीएम की किताब
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से पहले mygov.in पोर्टल पर क्विज आदि चलाई जा रही हैं. इनमें जीतने वाले 2500 प्रतिभागियों को परीक्षा पे चर्चा किट दी जाएगी. उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित किताब एग्जाम वॉरियर्स (Exam Warriors) की एक कॉपी भी शामिल रहेगी. My Gov के ट्विटर अकाउंट पर इसके संबंध में काफी जानकारी उपलब्ध है.
परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए कैसे रजिस्टर करें?
परीक्षा पे चर्चा 2024 के लिए इन स्टेप्स से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-
स्टेप 1- परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर रजिस्टर करना होगा.
स्टेप 2- फिर वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे परीक्षा पे चर्चा 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- फिर नई विंडो ओपन होने पर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए लॉगिन करें.
स्टेप 4- अब परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्र भर दें.
स्टेप 5-इस पेज को डाउनलोड कर लें और फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें.