Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रधानमंत्री मोदी 2 वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें रूट और समय

ByKumar Aditya

जुलाई 7, 2023
GridArt 20230707 104448214 scaled

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए हैं। इस दौरान पीएम यूपी, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का दौरा करेंगे। विभिन्न राज्यों को करोड़ों की सौगात देने के साथ ही दो वंदे भारत ट्रेंनों का भी पीएम मोदी उद्घाटन करने वाले हैं। गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन और जोधपुर से अहमदाबाद के बीच चलने वाले वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे के मुताबिक गोरखपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के मद्देनजर पीएम मोदी आज शिलान्यास भी करने वाले हैं। वहीं इसे सबसे खूबसूरत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।

दो वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

वंदे भारत ट्रेनों में पहली बार यह ट्रेन अहमदाबाद (साबरमती) से जोधपुर के बीच चलेगी। यह ट्रेन 9 जुलाई से शुरू हो रही है। इसके लिए पश्चिमी रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है साथ ही बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन कई खासियतों से लैस हैं, जैसे आरामदायक सीटें, स्लाइडिंग दरवाजें, रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट इत्यादि। जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। यह ट्रेन केवल मंगलवार के दिन नहीं चलेगी। इस ट्रेन का नंबर 12462 अहमदाबाद (साबरमती)-जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस है। यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 4.45 पर खुलेगी। उसी दन रात 10.55 पर ट्रेन जोधपुर पहुंचेगी।

वंदे भारत का रूट

वहीं यह ट्रेन वापसी के लिए जोधपुर से सुबह 5.55 बजे खुलेगी। उसी दिन यह ट्रेन दोपह 12.05 बजे अहमदाबाद (साबरमती) रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अप एंड डाउन करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, फालना, पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। बता दे कि आईआरसीटीसी वेबसाइट पर इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *