बिहार को 4700 करोड़ का तोहफा, सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे PM मोदी
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में 1 लाख करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं. जिसमें बिहारवासियों को 4700 करोड़ से अधिक की सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम का यह कार्यक्रम दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा।
सीतामढ़ी-जयनगर दो लेन का उद्घाटन: प्रधानमंत्री आज सीतामढ़ी जयनगर दो लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे. 77 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क के बन जाने से नेपाल आना-जाना आसान हो जाएगा. इसके अलावा छपरा-बेतिया सड़क का भी उद्घाटन करेंगे. इस सड़क से बेतिया, बगहा, वाल्मीकि नगर, नेपाल और यूपी आना-जाना सुलभ हो जाएगा।
इन परियोजनाओं का उद्घाटन: प्रधानमंत्री इसके अलावा जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं, उसमें अररिया एवं ठाकुरगंज में आरओबी एनएच 327 ई और एनएच 81 और 48 पर दो लाइन आरओबी का निर्माण, परसोली से रामपुर खंड एनएच 28b का निर्माण, नरेनपुर पूर्णिया खंड एनएच 131 ए का निर्माण प्रमुख है।
वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत: वहीं प्रधानमंत्री 12 मार्च को पूरे देश में 85 हजार करोड़ की रेल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे जिसमें पटना लखनऊ वाया अयोध्या एवं न्यू जलपाईगुड़ी पटना वंदे भारत ट्रेन भी शामिल है. वहीं रांची-वाराणसी वंदे भारत का परिचालन गया के रास्ते होगा. प्रधानमंत्री के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम को लेकर पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है, एनएचएआई अधिकारियों ने इसकी पूरी तैयारी की है।
इसके पहले भी बिहार को मिला तोहफा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद औरंगाबाद, बेगूसराय और बेतिया में जनसभा कर चुके हैं. उन्होंने लगभग 2 लाख करोड़ की योजनाओं का बिहार को तोहफा भी दिया है. अब आज एक बार फिर से 4700 करोड़ की योजना का उद्घाटन करने वाले हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.