प्रधानमंत्री मोदी गोरखपुर को देंगे वंदे भारत एक्सप्रेस का उपहार, इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन

GridArt 20230706 103821878

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर को वंदे भारत ट्रेन का उपहार देने वाले हैं। यह ट्रेन अयोध्या होते हुए लखनऊ तक जाएगी। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इसी दिन पीएम मोदी जोधपुर-साबरमती वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस प्रकार देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 50 हो जाएगी।

सुबह 6.05 मिनट पर होगी रवाना

गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन का पहला ठहराव बस्ती स्टेशन पर होगा। बस्ती से रवाना होने के बाद यह ट्रेन भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में रुकेगी। अयोद्या यह ट्रेन सुबह 8 बजे के करीब पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन सवा 10 बजे से आसपास लखनऊ पहुंचेगी।

4 घंटे में तय करेगी 302 किमी का सफर

अहम बात ये है गोरखपुर और लखनऊ को जोड़नेवाली यह ट्रेन अयोध्या होकर जाएगी। इससे पहले जो भी ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ जाती थी वह गोंडा और बस्ती के रूट से होकर जाती थी। लेकिन इसका रूट वाया अयोध्या तय किया गया है। इससे गोरखपुर और लखनऊ को लोगों को अयोध्या आने जाने में सुविधा होगी। बहुत कम समय में लोग अयोध्या पहुंच सकेंगे। अयोध्या और लखनऊ के बीच 302 किमी का सफर यह ट्रेन 4 घंटे में पूरा करेगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts