Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

13 नवंबर को दरभंगा AIIMS की आधारशिला रखेंगे PM मोदी, बिहार में बनेगा दूसरा एम्स

ByLuv Kush

नवम्बर 11, 2024
Narendra Modi pmo jpg

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 13 नवंबर को बिहार आएंगे और एम्स दरभंगा (AIIMS Darbhanga) की आधारशिला रखेंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने रविवार को यह जानकारी दी।

मंगल पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दरभंगा में होंगे, जब सुपर स्पेशिएलिटी परियोजना के लिए ‘भूमिपूजन’ भी होगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद होंगे। उत्तर बिहार का यह शहर राजधानी पटना के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) वाला राज्य का दूसरा स्थान बन जाएगा।

पांडेय ने कहा, ‘‘1,700 करोड़ रुपए की लागत वाली यह परियोजना उत्तर बिहार और आसपास के क्षेत्रों के लिए बहुत लाभकारी होगी। एम्स, दरभंगा इस बात का प्रमाण है कि केंद्र के साथ-साथ राज्य में भी सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सभी क्षेत्रों के विकास के लिए काम करता है और समाज के सबसे जरूरतमंद वर्गों की परवाह करता है।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *