रामविलास पासवान के सपने को पीएम मोदी करेंगे साकार, खगड़िया-अलौली रेल लाइन पर कल से चलेगी ट्रेन

IMG 3699IMG 3699

खगड़िया: वर्षों से प्रतीक्षित खगड़िया-अलौली रेल लाइन का सपना आखिरकार साकार होने जा रहा है। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नई रेल सेवा की सौगात देश को देंगे। यह अवसर बिहार के लिए ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि यह परियोजना स्वर्गीय रामविलास पासवान के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक थी।

25 साल बाद पूरा हो रहा सपना

जब रामविलास पासवान देश के रेल मंत्री थे, तभी उन्होंने खगड़िया से कुशेश्वरस्थान तक नई रेल लाइन की घोषणा की थी। यह रूट उनके पैतृक गांव शाहरबन्नी से होकर गुजरता है। वर्षों से यह परियोजना अधर में थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से यह सपना पूरा हो रहा है।

18 किलोमीटर की नई रेल लाइन तैयार

खगड़िया से अलौली के बीच 18 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन पूरी तरह बनकर तैयार है। इस पर 24 अप्रैल से MEMU ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे इस क्षेत्र के हजारों लोगों को सीधी और सुविधाजनक ट्रेन सेवा मिल सकेगी, जो अब तक इससे वंचित थे।

अलौली में कार्यक्रम, सांसद रहेंगे मौजूद

ट्रेन परिचालन के शुभारंभ के अवसर पर अलौली रेलवे स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय सांसद राजेश वर्मा की मौजूदगी में ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से या संभावित रूप से खुद इस कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं।

गांव-गांव में खुशी की लहर

स्थानीय निवासी अमित कुमार प्रियदर्शी और रामबदन सिंह ने कहा कि, “कभी सोचा नहीं था कि हमारे गांव से भी ट्रेन चलेगी। आज वह सपना पूरा हो रहा है, यह हमारे लिए गर्व का पल है।” अलौली और आस-पास के गांवों में इस उद्घाटन को लेकर खासा उत्साह है। लोग इस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

whatsapp