13 फरवरी को अबू धाबी जाएंगे PM मोदी, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 13 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर जाने वाले हैं। पीएम मोदी अबू धाबी की यात्रा करेंगे और यहां एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का नाम अहलान मोदी 2024 रखा गया है। बता दें कि इससे पहले ये भी खबर आई थी कि अबू धाबी में तैयार हो रहे बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर भी प्रधानमंत्री को निमंत्रण मिला है।
14 फरवरी को मंदिर का उद्घाटन
अबू धाबी में बन रहे इस मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को होने जा रहा है। इस उद्घाटन समारोह के निमंत्रण को पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है और वो खुद इस उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं। बीएपीएस मंदिर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस ऐतिहासिक मंदिर के निर्माण पर उत्साह भी व्यक्त किया है। पूरे भारत में तीर्थ स्थलों के उल्लेखनीय और नवीनीकरण और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना भी की गई है।
UAE का पहला हिंदू मंदिर
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बन रहा बीएपीएस मंदिर देश का पहला हिंदू मंदिर होगा। ये मंदिर शहर के अल वाकबा जगह पर 20,000 वर्ग मीटर की जमीन पर बना है। मंदिर को काफा आधुनिक शैली में भव्य तरीके से डिजाइन किया गया है जिसकी नक्काशी बेजोड़ है। पीएम मोदी ने ही साल 2018 में इस मंदिर की आधारशिला रखी थी।
22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन
यूएई की यात्रा पर जाने से पहले पीएम मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बने राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस दिन मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, हजारों संत और देश के अहम लोग भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.