प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए मास्टर प्लान बनाया है। इसी प्लान के तहत आज 10वें रोजगार में मेले के तहत 51 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इसके लिए देशभर में 37 जगह प्रोग्राम होंगे, जिनमें प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शिरकत करेंगे। नए भर्ती होने वाले नौजवान केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों में नियुक्त किए जाएंगे। नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, साक्षरता विभाग और अन्य मंत्रालयों में काम करेंगे।
कर्मयोगी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ट्रेनिंग मिलेगी
वहीं मोदी सरकार का यह स्कीम शुरू करने का मकसद युवाओं को उनके सशक्तिकरण तथा राष्ट्रीय विकास में भागीदार बनाने के लिए सार्थक अवसर प्रदान करना है। नियुक्त किए जाने वाले सरकारी कर्मचारियों को IGOT कर्मयोगी पोर्टल पर ऑनलाइन मॉड्यूल के जरिए खुद को ट्रेंड करने का मौका मिलेगा। 750 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए गए हैं। नए नियुक्त होने वाले कर्मचारी कहीं से भी और किसी भी डिवाइस के जरिए जुड़ सकते हैं। दरअसल, जून 2022 में प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को मिशन मोड में सरकारी नौकरियां प्रदान की जाएंगी। प्रधानमंत्री ने जून 2022 में सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में खुद बात करके खाली पदों की समीक्षा की थी, जिसके बाद भर्ती करने का फैसला लिया गया था।
11 महीने में 5 लाख लोगों को मिली चुकी नौकरियां
बता दें कि 22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। पिछले 10 महीनों में 9 रोजगार मेलों में करीब 5 लाख युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए जा चुके हैं। 28 सितंबर को 9वें रोजगार मेले के तहत 51 हजार युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिया गया था। यह रोजगार मेला देशभर में 46 स्थानों पर आयोजित किया गया था। PM मोदी दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में लगे रोजगार मेले में शामिल हुए थे। यहां से उन्होंने 45 जगहों पर युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जॉइनिंग लेटर बांटे थे। 22 जुलाई को 7वें रोजगार मेले में PM मोदी ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर बांटे थे। देशभर में 20 से भी ज्यादा राज्यों में 44 जगहों पर यह रोजगार मेला लगा था।